ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो में हवाई हमले में कम से कम 12 नागरिक मारे गए जिससे बम हमले में पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। यह जानकारी एक निगरानी समूह ने दी है। ब्रिटेन की सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पूर्वी अलेप्पो के मारजेह में मारे गए बागियों में पांच बच्चे शामिल हैं। मलबे के नीचे दर्जनों और लोग जख्मी हैं या फंसे हुए हैं। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मारे गए 45 नागरिकों में से सबसे ज्यादा कातेरजी के हैं जहां रात के दौरान रूसी हमले में 17 लोग मारे गए। पूर्वी जिले में एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि व्हाइट हेलमेट के बचावकर्मी सोमवार की सुबह तक काम कर रहे थे ताकि कातेरजी में मलबे से करीब 20 लोगों को बाहर निकाला जा सके। सिविल डिफेंस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि आकाश में मंडरा रहे युद्धक विमानों के और हवाई हमले की आशंका को देखते हुए रात के दौरान वे राहत मिशन पूरा नहीं कर सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख