ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

वाशिंगटन: मेलानिया ट्रंप को अमेरिका में काम करने की कानूनी अनुमति मिलने से सात सप्ताह पहले 10 मॉडलिंग नौकरियों के लिए 20,056 डॉलर का भुगतान किया गया था। 20 वर्ष पहले के लेखा खातों से संबंधित दस्तावेजों से इसका खुलासा हुआ है। अमेरिका में ट्रंप की पत्नी के मॉडलिंग भुगतान का विवरण उस समय सामने आया है जब राष्ट्रपति अभियान का अंतिम दौर चल रहा है और इस अभियान में उनके पति ट्रंप ने आव्रजन कानूनों और इनका उल्लंघन करने वालों पर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने सरकारी की ई-वेरीफाई प्रणाली के व्यापक प्रयोग का प्रस्ताव रखा है। यह प्रणाली नियोक्ताओं को इस बात की जांच करने की अनुमति देता है कि नौकरी के आवेदक काम करने के लिए अधिकृत हैं या नहीं। मेलानिया को मार्च 2001 में ग्रीन कार्ड दिया गया था और 2006 में वह एक अमेरिकी नागरिक बन गई थीं। उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि वह कानूनी तरीके से देश में आई थीं और उन्होंने कभी भी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन नहीं किया।

अमेरिका: अमेरिका में हमले की अलकायदा की साजिश की रिपोटरें के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव में अलकायदा के खतरे की आशंका को लेकर सचेत है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कल उत्तर कैरोलिना के इस शहर के लिए उड़ान भरते समय संवाददाताओं से कहा, ‘अहम कार्यक्रमों के आसपास अमेरिका को जो खतरे होते हैं, हम उन्हें लेकर सचेत हैं। कभी कभी ये खतरे छुट्टियों के दिन होते हैं, जैसे कि वर्ष के अंत की छुट्टियां या अन्य अवकाश।’ उन्होंने कहा, ‘कभी कभी खतरा राष्ट्रीय महत्ता के अहम कार्यक्रमों के आसपास होता है इसलिए हम चुनावी दिन जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम के आसपास बढ़े खतरे की आशंका को लेकर निश्चित ही सचेत हैं।’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘हम इन खतरों को लेकर सचेत हैं, ऐसे में राष्ट्रपति का राष्ट्रीय सुरक्षा दल एवं निश्चित ही हमारा घरेलू सुरक्षा विभाग अमेरिकी लोगों की रक्षा करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अलकायदा के खतरों के बारे में रिपोर्ट देखी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरे पास कोई नया खुफिया मूल्यांकन बताने को नहीं है।’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि राष्ट्रपति और उनका राष्ट्रीय सुरक्षा दल अमेरिका के सामने मौजूद सभी खतरों को लेकर सतर्क है।’ उन्होंने कहा कि ओबामा को अमेरिका के सामने मौजूद खतरों के बारे में प्रतिदिन सूचना दी जाती है।

वॉशिंगटन: अमेरिका ने पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में पिछले महीने एक हवाई हमले में अलकायदा के एक शीर्ष नेता के मारे जाने की पुष्टि की है जो युद्ध ग्रस्त देश में इस आतंकवादी समूह को एक बड़ा खतरा है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा, ‘हम अब इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अफगानिस्तान के कुनार में अमेरिकी सेना के 23 अक्तूबर को किए गए हमले में अलकायदा का खूंखार आतंकवादी फारूक अल कतानी मारा गया।’ उन्होंने कहा कि अल कतानी पूर्वी अफगानिस्तान के लिए अलकायदा का अमीर था और अमेरिका के खिलाफ हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादी समूहों के शीर्ष षड़यंत्रकारियों में से एक था। कुक ने कहा, ‘यह सफल हमला अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्कों को कमजोर करने और अमेरिकी जमीन, हमारे हितों एवं विदेश में हमारे सहयोगियों पर हमला करने की मंशा रखने वाले आतंकवादी नेताओं को निशाना बनाने के अमेरिकी अभियानों का एक अन्य उदाहरण है।’ पेंटागन चार साल से अल कतानी की तलाश कर रहा था। उसके ओसामा बिन लादेन से पुराने संबंध थे। लादेन अपने पाकिस्तानी परिसर में वर्ष 2011 में अमेरिका की छापेमारी में मारा गया था। कुक ने बताया कि देश में अलकायदा के एक अन्य आतंकवादी बिलाल अल उताबी को एक अन्य हमले में निशाना बनाया गया हालांकि इस हमले के परिणाम के बारे में अभी जानकारी नहीं है। पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, ‘हम इस हमले के परिणामों का अब भी मूल्यांकन कर रहे हैं।’

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व कराए गए एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार व्हाइट हाउस के लिए मुकाबला और कांटे का हो गया है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से मात्र दो प्रतिशत अंक से आगे हैं। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में अनुमानत: 20 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से तीन करोड़ 50 लाख से अधिक मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ ने कल अपने ताजा सर्वेक्षण में कहा कि ट्रंप (43 प्रतिशत) हिलेरी से (45 प्रतिशत) दो प्रतिशत अंकों से पीछे चल रहे हैं। हिलेरी एक सप्ताह पूर्व तीन अंक और मध्य अक्तूबर में छह अंकों से आगे थीं। डेमोक्रेटिक चुनाव सर्वेक्षक क्रिस एंडरसन ने कहा, ‘एफबीआई की कार्रवाई ने हिलेरी को अंतिम सप्ताह में बचाव की मुद्रा में आने पर मजबूर कर दिया।’ एक अन्य मीडिया संस्थान ने हिलेरी को मिलने वाले निर्वाचन मंडल के मतों को पहली बार 270 की संख्या से नीचे बताया। अमेरिका में चुनाव जीतने के लिए 270 मत प्राप्त करना आवश्यक है। सीएनएन ने अपने चुनावी नक्शों के अनुमानों के अनुसार, इस साल राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी को निर्वाचन मंडल के 268 मत मिलने की संभावना जताई है जो आवश्यक संख्या से दो कम है। सीएनएन ने ट्रंप को निर्वाचन मंडल के 204 मत मिलने की संभावना व्यक्त की है। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान के अनुसार ट्रंप को पिछले दो सप्ताह में, खासकर हिलेरी के कथित ईमेल घोटाले में जांच पुन: शुरू किए जाने को लेकर एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे की पिछले सप्ताह की घोषणा के बाद से लाभ मिला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख