ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

रोम: संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने आज कहा कि लीबिया तट के पास प्रवासियों से भरे एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 110 लोगों के डूबकर मरने की आशंका है तथा एक अन्य नौका में गड़बड़ी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यूएनएचसीआर के प्रवक्ता कारलोटा सामी ने बताया, ‘140 लोगों के साथ जा रहा जहाज लीबिया से रवाना होने के कुछ ही घंटे बाद बुधवार को डूब गया। केवल 29 लोगों को बचाया जा सका।’ लीबिया से करीब 20 समुद्री मील दूर नार्वे के सिएम पायलट ने सबसे पहले बचाव अभियान चलाया और लोगों को पानी से निकाला। पानी में काफी घंटे तक रहने के कारण उन सबकी हालत बहुत खराब थी। समुद्र से 12 शवों को भी निकाला गया। पानी से निकाले गए लोगों को इतालवी तटरक्षक ने लांपेडुसा द्वीप पर भेजा। दो महिलाओं सहित बचाए गए लोगों ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को बताया कि उनका मानना है कि केवल उन लोगों को ही बचाया जा सका है और बाकी 125 लोग डूब गए हैं। माल्टा स्थित एमओएएस (माइग्रेंट ऑफशोर ऐड स्टेशन) द्वारा संचालित टोपाज रेस्पांडर पर सवार एक फोटोग्राफर के मुताबिक भूमध्यसागर में आज कम से कम दो राहत अभियान चलाए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख