जैक्सनविले: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में चुनावी रैलियां आयोजित करने को लेकर देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की और उन्हें ‘कैंपेनर इन चीफ’ कहा। ट्रंप ने उत्तर कैरोलिना के सालेमा में एक चुनावी रैली में कहा कि ‘कैंपेनर इन चीफ’ ओबामा प्रचार करने के अलावा कुछ नहीं करते। पुलिस के अनुसार, इस रैली में करीब 18,000 लोगों ने भाग लिया जिसे अमेरिकी मानकों के हिसाब से बड़ी संख्या माना जाता है। ट्रंप ने कहा, ‘आप जानते हैं कि ‘उन्हें हमारी नौकरियां चुराने वाले मेक्सिको से नौकरियां वापस लाने के लिए काम करने दीजिए। उन्हें हमारी कमजोर हो चुकी सेना के पुनर्निर्माण पर काम करने दीजिए। इसके बजाए वह उस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो एफबीआई की जांच के दायरे में है।’ ओबामा ने कल फ्लोरिडा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने इस सप्ताह से प्रचार शुरू किया है। इन कार्यक्रमों में हजारों लोग शामिल हुए। ट्रंप ने कहा, ‘हमें ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो अपना काम करे। मैं हाल में मियामी से आया हूं और वहां से आते समय मैंने एयर फोर्स वन को देखा। तब मैंने खुद से पूछा कि इसमें कौन हो सकता है और उसमें हमारे राष्ट्रपति थे।
वह कुटिल हिलेरी के लिए यहां प्रचार कर रहे हैं।’