ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

वॉशिंगटन: आव्रजन पर अपने कड़े रूख के तहत अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीस लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने का संकल्प जताते हुए कहा, ‘हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या हम उन्हें जेल में बंद करेंगे।’ ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे, ये बीस लाख या तीस लाख लोग हो सकते हैं, हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या हम उन्हें जेलों में बंद कर देंगे।’ व्यवसायी से नेता बने 70 वर्षीय ट्रम्प ने साक्षात्कार के प्रसारित होने से पहले जारी संक्षिप्त हिस्से में कहा, ‘हम उन्हें देश से बाहर निकालने जा रहे हैं, वे यहां अवैध रूप से रह रहे हैं।’बहरहाल सदन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रयान ने अलग सुर अपनाते हुए कहा कि ट्रम्प के प्रचार में इस बात पर जोर देने के बावजूद सांसद बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को पकड़ने और प्रत्यर्पित करने के लिए प्रत्यर्पण बल का गठन करने को तैयार नहीं हैं। रयान ने सीएनएन से कहा, ‘हम प्रत्यर्पण बल का गठन करने की योजना नहीं बना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प उस पर योजना नहीं बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें लोगों को तनाव नहीं देना चाहिए -- हमारा ध्यान उस पर नहीं है। हम सीमा की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारी प्राथमिकता वहां है और फिर उसके बाद ही हम आव्रजन के किसी मुद्दे पर सोचेंगे, हमें मालूम है कि कौन देश में आ रहा है और कौन देश से बाहर जा रहा है -- हम सीमा की सुरक्षा करेंगे।’

वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव की कड़वाहट को भुलाते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बेहद मजबूत एवं बुद्धिमान’ बताया। ट्रम्प ने चौंकाने वाले चुनाव परिणाम में हिलेरी को हराया था। मंगलवार की जीत के बाद दिए गए एक टीवी साक्षात्कार में ट्रम्प ने हिलेरी को ‘बेहद मजबूत एवं बेहद बुद्धिमान’ और शालीनता से भरा बताया। कल साक्षात्कार के अंश प्रसारित किए गए जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने हिलेरी और उनके पति तथा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तारीफ की। चुनाव अभियान के दौरान ट्रम्प ने दोनों पर करारा हमला बोला था। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हिलेरी को जेल भेजने की धमकी भी दी थी। ट्रम्प ने कहा कि हिलेरी ने चुनाव हारने के बाद उनसे बहुत अच्छे से बात की। उन्होंने कहा, ‘हिलेरी ने फोन किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे से बात हुई और यह उनके लिए मुश्किल रहा होगा क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि चुनाव हारने पर यह मेरे लिए भी होता। मेरा मतलब है कि यह मेरे लिए तो बहुत बहुत मुश्किल होता। वह इससे ज्यादा अच्छे से पेश नहीं आ सकती थीं।’ साक्षात्कार के दौरान ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और चार बच्चे मौजूद थे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह और अच्छे से पेश नहीं आ सकती थीं। उन्होंने कहा, ‘बधाई हो, डोनाल्ड, शाबाश। और मैंने कहा, ‘मैं आपका बहुत बहुत आभार जताना चाहता हूं, आप एक शानदार प्रतिद्वंद्वी थी।’ वह बेहद मजबूत एवं बेहद बुद्धिमान हैं।’

ग्वादर: पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह से आज चीन के दो मालवाहक वाणिज्यिक जलपोत कंटेनरों को लेकर बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ के लिये रवाना हुये। ग्वादर बंदरगाह रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और 46 अरब डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा :सीपीईसी: के तहत इसका उन्नयन किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण पश्चिम ब्लूचिस्तान स्थित इस शहर से संचालन गतिविधियों की शुरआत का आज उद्घाटन किया। कल बलुचिस्तान में एक सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती दस्ते के हमले में 52 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक घायल हो गए। सेना प्रमुख लैफ्टिनेंट जनरल राहील शरीफ सहित अनेक गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सपना सच हुआ है। उन्नत किये गये ग्वादर बंदरगाह से संचालन शुरू होने के साथ ही अरबों डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा :सीपीईसी: परियोजना का पहला चरण शुरू हो गया। इसके तहत पश्चिम चीन को पाकिस्तान से होते हुये अरब सागर से जोड़ा जाना है। 46 अरब डालर के निवेश से बनने वाली सीपीईसी परियोजना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगी। इसको लेकर भारत में चिंता है।

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला प्रमिला जयपाल ने जोर देकर कहा है कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुस्लिमों के विरोध में दिए गए भाषण और 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को निर्वासित कर देने के बयान को लागू करने के हर प्रयास का दृढ़ता के साथ विरोध करेंगी। डेमोक्रेट प्रमिला ने कहा कि वह आगामी रिपब्लिकन कांग्रेस और राष्ट्रपति की ओर से किए जाने वाले हमलों के खिलाफ सभी अमेरिकियों के अधिकारों के लिए खड़ी होने और लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप के प्रशासन का कोई भी हिस्सा यदि उन बातों में संलिप्त रहता है, जिनका जिक्र उन्होंने अपने अभियान में किया था- चाहे वह महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दंडित करना हो या मुस्लिमों की अत्यधिक जांच और उनके साथ भेदभाव करना, या फिर 1.1 करोड़ प्रवासियों को निर्वासित करना, हम उनके लिए खड़े रहने वाले हैं और हम उन मूल्यों एवं अधिकारों की रक्षा करेंगे, जो इस देश के लिए बेहद अहम रहे हैं।’ प्रमिला ने पीपल मैगजीन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम पीछे नहीं हट सकते और हमारा इरादा उन चीजों के लिए लड़ते रहने का है, जिनके लिए मैं अपनी जिंदगी भर लड़ती रही हूं।’ प्रमिला ने अपना चुनाव प्रगतिवादी एजेंडे पर लड़ा है और चुनाव अभियान के दौरान सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने उनका समर्थन किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख