ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की और दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने को लेकर सहमति जताई। क्रेमलिन ने कल कहा कि दोनों नेताओं ने ‘एक निजी बैठक के लिए प्रावधान करने को सहमति व्यक्त की।’ राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने वाशिंगटन में एक बयान में कहा कि पुतिन ने ‘ऐतिहासिक चुनाव जीतने पर बधाई देने के लिए’ ट्रंप को फोन किया। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन एवं ट्रंप ने ‘वर्तमान में रूस एवं अमेरिका के संबंधों की अत्यंत असंतोषजनक स्थिति’ को रेखांकित किया और ‘उन्हें सामान्य बनाने के लिए सक्रिय रूप से संयुक्त कार्य करने की आवश्यकता की घोषणा की।’ उसने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कि उन्हें प्रचार मुहिम के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में सफलता मिले और उन्होंने ‘एक दूसरे के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने और समानता, एवं आपसी सम्मान के आधार पर नए प्रशासन के साथ साझेदारी की वार्ता शुरू’ करने की तत्परता व्यक्त की। क्रेमलिन ने कहा कि उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद एवं अतिवाद के सबसे बड़े शत्रु के साथ संघर्ष में एकजुट होने की आवश्यकता पर सहमति जताई।’

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने का अधिकार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का है। उन्हें अपनी नीतियां तय करने का भी पूरा अधिकार है। उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जतायी कि नए राष्ट्रपति इस बात को समझेंगे कि चुनाव प्रचार करना और देश का शासन चलाना दोनों अलग अलग चीजें हैं। ओबामा ने कल कहा कि लोगों ने अपनी राय दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप अगले राष्ट्रपति होंगे, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे। सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करना और नीतियां तय करना उनका अधिकार है। और जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है उन्हें इस बात को मानना होगा कि लोकतंत्र इसी प्रकार काम करता है। यह व्यवस्था इसी प्रकार काम करती है। 70 वर्षीय ट्रंप की ओर से की गई कुछ विवादास्पद नियुक्तियों के बारे में कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मैंने चुनाव जीता तो बहुत से लोग थे जो मुझे पसंद नहीं करते थे। मेरी बातों से सहमत नहीं थे।

न्यूजर्सी: ट्रंप समर्थक एक प्रमुख भारतीय अमेरिकी उद्योगपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘बेमिसाल दोस्त’ होंगे और उनके नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में भारत-अमेरिका व्यापार एक हजार अरब डॉलर वार्षिक तक पहुंच सकता है। ट्रंप की चुनावी जीत के बाद रिपब्लिकन हिंदू कोअलीशन के संस्थापक शलभ कुमार ने उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप सरकार और मोदी सरकार अच्छी दोस्त होंगी और दोनों नेता विश्व नेतृत्व के इतिहास में ‘बेमिसाल दोस्त’ होंगे।’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रंप दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति होंगे और मोदी सरकार को भी दूसरा कार्यकाल मिलेगा, ऐसे में दोनों नेता विश्व मंच पर कम से कम आठ साल एक साथ काम करेंगे। द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में दृढ़ वृद्धि का हवाला देते हुए कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप सरकार और मोदी सरकार के तहत भारत और अमेरिका का व्यापार अगले आठ सालों में एक हजार अरब डालर वाषिर्क तक पहुंच जाएगा। कुमार ने पिछले महीने न्यूजर्सी में एक रैली का आयोजन किया था जहां पहुंचे ट्रंप ने कहा था वह हिंदुओं और भारत के प्रशंसक हैं। कुमार ने ट्रंप की आश्चर्यजनक जीत को दूसरी दिवाली बतायी।

वाशिंगटन: निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘बहुत ही बढ़िया हास्यबोध’वाला ‘शानदार’व्यक्ति करार देते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भेंट के दौरान उन दोनों ने हाल के चुनाव अभियान की कटुता के बारे में नहीं बल्कि कुछ कठिन विषयों पर चर्चा की। ट्रंप ने सीबीएस के ‘60 मिनट’ कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे वह शानदार लगे। मुझे वह स्मार्ट और बहुत अच्छे नजर आए। कठिन विषयों पर चर्चा के दौरान आपमें जितना हास्य बोध हो सकता है, उस हिसाब से उनमें खूब हास्यबोध है, लेकिन हमने कुछ सुखद कठिन विषयों पर चर्चा की। हमने कुछ जीतों पर भी चर्चा की। कुछ ऐसी बातें, जिन पर उन्हें बड़ा अच्छा महसूस हुआ। ’ सत्तर वर्षीय ट्रंप पहली बार बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ओबामा से मिले। एक दिन पहले ही वह चुनाव जीते थे। यह भेंट 15 मिनट के लिए थी लेकिन यह करीब डेढ़ घंटे तक चली। उन्होंने कहा, ‘यह कुछ लंबी ही बातचीत होने जा रह थी और यह करीब डेढ़ घंटे तक चली। यह करीब चार घंटे तक की हो सकती थी। मेरा मतलब है कि वाकई में खत्म ही नहीं होने वाली थी क्योंकि हमें कई चीजों पर बातचीत करनी थी। उन्होंने मुझे अच्छी चीजें और खराब चीजों के बारे में बताया। ’ उन्होंने कहा कि ओबामा ने जिन खराब बातों के बारे में बताया उनमें एक पश्चिम एशिया की स्थिति है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख