ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भारत की ‘चालों’ से आतंकित नहीं हो सकता और उसके संयम को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। शरीफ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि उनके देश में किसी भी सैन्य कार्रवाई से अपनी हिफाजत करने की पूरी क्षमता है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया था कि भीमबेर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसके सात जवान मारे गये। एलओसी पर हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान ऐसी चालों से डर नहीं सकता और हम किसी भी युद्धक स्थिति के खिलाफ अपनी सरजमीं को बचाने में पूरी तरह सक्षम हैं।’ एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की गोलीबारी की स्थिति में पूरा संयम बरत रहा है जिसे हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। सात पाकिस्तानी जवानों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए शरीफ ने कहा कि भारतीय बलों द्वारा एलओसी पर जानबूझकर तनाव बढ़ाने से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह कश्मीर में भारतीयों के अत्याचार से दुनिया का ध्यान हटाने की भारतीय अधिकारियों की व्यर्थ कोशिश भी है।’ शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र से मांग की कि एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन का संज्ञान लें।

न्यूयॉर्क: भारत में जन्मी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन की हार और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका में उनकी बेटियों, समलैंगिकों, कर्मचारियों और गोरों को छोड़ बाकी लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर ‘गंभीर चिंता’ है। न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक सम्मेलन में 10 नवंबर को इंद्रा से पूछा गया कि नौ नवंबर को जब ट्रंप की विजय के बारे में उन्हें पता चला तो उन्हें कैसा महसूस हुआ। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘क्या आपके पास यहां (आंसू पोंछने के लिए) कागज की रूमाल का पैकेट है।’ गौरतलब है कि इंद्रा हिलेरी की कड़ी समर्थक हैं। इंद्रा देखने से ही निराश लग रही थी। उन्होंने कहा कि हिलेरी की हार ने उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारियों में घोर निराशा है। कंपनी के कर्मचारियों, विशेषकर अश्वेत कर्मचारियों के मन में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा भय घर कर गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बेटियों और कर्मचारियों के कई प्रश्नों के जवाब देने पड़े थे। वे सभी रो रहे हैं। हमारे सारे कर्मचारी रो रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी सम्पत्ति की जानकारी आज सुप्रीम कोर्ट में जमा करायी जिसमें कतर के राजकुमार का एक पत्र भी शामिल था जिन्होंने लंदन में विवादास्पद सम्पत्तियां खरीदने के लिए धनराशि मुहैया करायी थी। इन सम्पत्तियों का स्वामित्व अब शरीफ के बच्चों के पास है। शरीफ और उनकी पुत्री मरियम ने अपनी सम्पत्ति की जानकारी देते हुए 397 पृष्ठों का दस्तावेज अदालत में जमा कराया। अदालत को दिया गया सबसे रोचक दस्तावेज कतर के राजकुमार शेख हमद बिन जसिम बिन हमद बिन अब्दुल्ला बिन जसिम बिन मोहम्मद अल थानी का पत्र है। इस पत्र में कतर के राजकुमार ने अदालत को बताया है कि उन्होंने शरीफ के परिवार को लंदन में फ्लैट खरीदने के लिए धनराशि दी थी। अदालत इमरान खान एवं अन्य की ओर से दायर पांच एक जैसी याचिकाओं पर सुनवायी कर रही है जिनमें कहा गया है कि शरीफ के बच्चों का नाम पनामा पेपर्स में है जिनकी विदेशों में कंपनियां है जिसकी लंदन में सम्पत्तियां हैं। याचिकाकर्ताओं ने अदालत से यह जांच करने का अनुरोध किया कि क्या इन सम्पत्तियों को वैध धनराशि से खरीदा गया था।

शिकागो: अमेरिका में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को धमकी दी कि यदि उसने अपना हिजाब नहीं हटाया तो वह उसे जला देगा। पुलिस इस घृणा अपराध की जांच कर रही है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने कहा, ‘इस मामले की घृणित अपराध के तौर पर जांच की जा रही है।’ एक महिला ने बताया कि पिछले सप्ताह मिशिगन के एन अर्बर में एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसके धर्म को लेकर उस पर चिल्लाया एवं उसे अपना हिजाब हटाने को कहा। इस पर महिला ने हिजाब हटा दिया और वहां से चली गई। 20 से 30 वर्ष की उम्र का वह व्यक्ति फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख