ताज़ा खबरें

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर ‘दीवार बनाने’’का अपना संकल्प पूरा कने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए आज आव्रजन संबंधी दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने गृह मंत्रालय के कार्यालय पहुंचकर ‘दक्षिणी सीमा पर बड़ा अवरोधक बनाने’ का काम शुरू करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा, ‘ मैं यह (मेक्सिको के अपने समकक्ष से मुलाकात) जल्द ही करूंगा। हम दोनों देशों के बीच विद्यमान बहुत से जरूरी मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे। इसमें ड्रग माफियाओं को रोकना, गैरकानूनी हथियार रखने और अमेरिका से मेक्सिको जा रहे धन को रोकने जैसे समन्वय शामिल है। ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकारी आदेश संघीय एजेंसी को तत्काल ही सीमा पर दीवार निर्माण का आदेश देंगे। उन्होंने कहा, ‘यह मेक्सिको को मध्य अमेरिका से गैरकानूनी तरीके से आने वाले प्रवासियों से बचाएगा और साथ ही मादक पदार्थों से संबंधित हिंसा पर भी रोक लगाने में मदद करेगा।’ ट्रंप ने कहा, ‘जैसा की मैंने हर बार देश से कहा है कि हम बुराई को बाहर निकालेंगे जैसे अपराधी और मादक पदाथोर्ं से संबंधी समझौते और उनके गिरोह और गिरोह के सदस्य और ड्रग माफिया।अब वह दिन चले गए जब वे हमारे देश में रहते थे और कहर बरपाते थे। ’’ ट्रंप के अन्य कार्यकारी आदेश में कहा कि वह सीमा पर पकड़े जाने और रिहा करने की नीति को खत्म करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को अपने अपराधियों को वापस लेने और जहां वह पनाह लेते हैं उन शहरों का खत्म करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने आईसीई : प्रवास और सीमा शुल्क प्रवर्तन: के अधिकारियों को उतने अधिकार देने की बात कही जिससे वे जनसुरक्षा को निशाना बनाने वाले तत्वों का निराकरण कर सके।

वॉशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि सेना के स्तर पर भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते शानदार रहे हैं लेकिन कई बार नौकरशाही के चलते उसकी गति सुस्त पड़ी है। अमेरिकी सेना प्रशांत बल के कमांडिंग जनरल, जनरल रॉबर्ट बी ब्राउन ने यहां सेंटर फार स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में कहा, ‘भारतीय सेना के साथ हमारा हमेशा शानदार संबंध रहा है। मेरे लिए, भारतीय सेना के साथ मेरा अनुभव बताता है कि हमारा संबंध जबरदस्त रहा है।’ ब्राउन ने कहा, ‘लेकिन कई बार नौकरशाही के चलते हम सुस्त हो गए, और इसलिए हम उन चीजों से निबट रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उससे हमें मदद मिल रही है। हमें चीजें तेजी से होती हुई नजर आ रही है हम भारत के साथ अपना सैन्य अभ्यास बढ़ाने में लगे हैं जो इस क्षेत्र में अहम किरदार है।’

ह्यूस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश निमोनिया से उबर रहे हैं और इस सप्ताहंत तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।यह जानकारी अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने एक बयान में दी। उन्होंने कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति बुश के हालात में लगातार सुधार हो रहा है और वह निमोनिया से उबर रहे हैं।’ उन्होंने बताया, ‘खांसी होने के बावजूद, उनका फेफड़े साफ हो रहे है। इस समय हो रहे सुधार को देखते हुये पूर्व राष्ट्रपति बुश के चिकित्सकों का मानना है कि वह सप्ताहंत तक घर जा सकते हैं।’ निमोनिया के कारण उत्पन्न एक तीव्र श्वसन समस्या के कारण 14 जनवरी को बुश :92: को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। मैकग्राथ ने बताया कि ‘थकान और खांसी’ की समस्या के कारण पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी लेडी बरबारा बुश (91) को भी उसी दिन ब्रोंकाइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेडी बरबरा को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के प्रमुख वादों में से एक को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इसके तहत वे कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे जिनमें मैक्सिको के साथ सीमा पर एक दीवार बनाने का वादा भी शामिल है। इसके साथ ही संभावना इस बात की भी है कि ट्रंप कुछ मुस्लिम देशों से आव्रजन पर रोक लगा सकते हैं। दी न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप मैक्सिको के साथ दीवार के निर्माण का आदेश दे सकते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने की कार्रवाई में उनका पहला कदम होगा। सीमा पर दीवार का निर्माण ट्रंप के प्रचार अभियान का प्रमुख हिस्सा था जिसका मकसद अवैध आप्रवासियों की भीड़ को रोकना था। ट्रंप ऐसे शरणार्थियों की संख्या में भी कटौती करेंगे जो अमेरिका में बस सकते हैं और साथ ही वह सीरिया तथा अन्य आतंक संभावित राष्ट्रों के नागरिकों के प्रवेश को भी रोकेंगे। कम से कम अस्थायी तौर पर तो जरूर। वह इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के कुछ प्रवासियों को स्थायी या अस्थायी तौर पर निलंबित करने की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं। योजना से जुड़े कुछ सूत्रों ने यह जानकारी दी। एबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। ट्रंप ने ट्वीट किया है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर कल एक बड़े दिन की योजना। बहुत सारी अन्य चीजों के साथ हम दीवार का निर्माण करेंगे।’ ट्रंप ने किसी समय गोपनीय रहे ब्लैक साइट हिरासत कार्यक्रम को बहाल करने, ग्वांतानामो बे में कारागार को खुला रखने तथा मुस्लिम ब्रदरहुड को एक आतंकी संगठन घोषित करने की भी योजना है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप द्वारा इस सप्ताह विधि सम्मत आप्रवासियों को भी निशाना बनाए जाने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख