ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वह कोई राय बनाने से पहले देखेंगे कि ट्रंप क्या करते हैं। स्पेनिश समाचार पत्र अल पैस में कल शाम को प्रकाशित एक साक्षात्कार में पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह लोगों के बारे में जल्दी कोई राय बनाना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि ट्रंप क्या करते हैं।’ अमेरिका और यूरोप में उभर रहे लोकलुभावन शैली के नेताओं के बारे में पूछने पर पोप ने संकट के समय एक रक्षक की मांग करने के खिलाफ चेताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1930 में जर्मनी में हिटलर को ‘लोगों ने चुना था और फिर उसने लोगों को ही बर्बाद कर दिया।’ उन्होंने अफसोस जताते हुये कहा, ‘संकट के समय हम अपनी पहचान वापस पाने के लिए एक रक्षक की ओर देखते हैं और दीवारों, कंटीली तारों से अन्य लोगों से खुद को बचाते हैं।’ पोप का शुक्रवार को वेटिकन में उसी समय साक्षात्कार लिया गया जब ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।

 

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश को ‘नस्ली इस्लामिक आतंकवाद’ और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से निजात पाना ही होगा। ट्रंप ने खुफिया एजेंसी सीआईए के लैंगले स्थित मुख्यालय में अधिकारियों से कल कहा, ‘हम किसी अन्य युद्ध के मुकाबले इस युद्ध के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। हमने अपनी भरपूर क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया है, हमे रोका गया है। हमें आईएसआईएस तथा कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से छुटकारा पाना ही होगा।’ ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की बात को दोहराते हुए कहा, ‘यह एक बुराई है, इसे मिटाया जाना ही होगा।’ सीआईए के अधिकारियों को अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरे पहलू को समझ सकता हूं। हम सब इसके दूसरे पहलू को समझ सकते हैं, देशों के बीच युद्ध हो सकते हैं आप समझ सकते हैं कि क्या हुआ होगा लेकिन यह ऐसा है जिसे कोई समझ ही नहीं सकता। यह उस स्तर की बुराई है जिसे हमने देखा नहीं है, लेकिन हम इसे समाप्त करने जा रहे हैं। यही वक्त है और इसे समाप्त करने का यही सही वक्त है।’ सीनेट ने अभी सीआईए के निदेशक पद के लिए ट्रंप की ओर से नामित माइक पोंपिओ को हरी झंडी नहीं दी है। राष्ट्रपति ने सीआईए के लिए कहा कि यह समूह देश को सुरक्षित करने के लिए, दोबारा इसे विजेता बनाने और सभी समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण समूह बनने जा रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की दो संसदीय समितियों ने एक दुर्लभ संयुक्त प्रस्ताव पारित कर भारत से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में चल रही दोनों पनबिजली परियोजनाओं का काम तुरंत स्थगित करे तथा जल-विवाद को सुझाने के लिए मध्यस्थता अदालत के गठन पर राजी हो। विदेश तथा जल एवं बिजली मामलों पर नेशनल असेम्बली की समितियों ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में संयुक्त बैठक कर भारत के साथ चल रहे जल विवाद पर चर्चा की। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, बैठक में आम सहमति से स्वीकार किए गए संयुक्त प्रस्ताव में भारत से परियोजना का काम स्थगित करने को कहा गया है। प्रस्ताव में विश्व बैंक से अनुरोध किया गया है कि भारत की किशनगंगा और रातले पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण कार्य के खिलाफ पाकिस्तान के रूख की सुनवायी के लिए एक मध्यस्थता अदालत का गठन किया जाए। इसमें कहा गया है कि सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के तहत, यह विश्व बैंक की जिम्मेदारी है कि वह बिना देरी किए अपनी भूमिका निभाए। समितियों में शामिल सरकार और विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा आम सहमति से स्वीकार किए गए संयुक्त प्रस्ताव में कहा गया है कि जब तक विश्व बैंक मध्यस्थता अदालत का गठन नहीं करती, उसे मामले के सुलझने तक भारत को रैटल बांध पर निर्माण कार्य स्थगित करने के लिए कहना चाहिए।

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में शनिवार को एक सब्जी मंडी में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अफगान सीमा के समीप एजेंसी के प्रशासनिक मुख्यालय पाराचिनार में ईदगाह बाजार के भीतर स्थित भीड़भाड़ भरी सब्जी मंडी में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विस्फोटकों को सब्जी के टोकरों में छिपाया गया था। सब्जियों की बिक्री के दौरान इनमें विस्फोट हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। घायलों को पाराचिनार मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरु कर दिया। कुर्रम एजेंसी संवेदनशील कबायली इलाकों में से एक है क्योंकि इसकी सीमा तीन अफगान प्रांतों से लगती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख