ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

ह्यूस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश निमोनिया से उबर रहे हैं और इस सप्ताहंत तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।यह जानकारी अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने एक बयान में दी। उन्होंने कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति बुश के हालात में लगातार सुधार हो रहा है और वह निमोनिया से उबर रहे हैं।’ उन्होंने बताया, ‘खांसी होने के बावजूद, उनका फेफड़े साफ हो रहे है। इस समय हो रहे सुधार को देखते हुये पूर्व राष्ट्रपति बुश के चिकित्सकों का मानना है कि वह सप्ताहंत तक घर जा सकते हैं।’ निमोनिया के कारण उत्पन्न एक तीव्र श्वसन समस्या के कारण 14 जनवरी को बुश :92: को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। मैकग्राथ ने बताया कि ‘थकान और खांसी’ की समस्या के कारण पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी लेडी बरबारा बुश (91) को भी उसी दिन ब्रोंकाइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेडी बरबरा को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख