ताज़ा खबरें

सैन फांसिस्को: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के एक व्यक्ति के घृणा अपराध के शिकार होने का मामला सामने आया है। कैलिफोर्निया के वुडलैंड में क्विजनोज नामक दुकान चलाने वाले सी जे सिंह ने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उनके लिए नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब वह अपनी दुकान पर आए तो दुकान की सामने की दीवार पर ‘आतंकवादी’ और ‘एन’ लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि किसी ने उनकी दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की और परोपकारी कार्यों के लिए बचा कर रखे गए रुपए भी चुरा लिए। बदमाश पकड़े जाने से बचने के लिए सर्विलांस कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। सिंह ने ‘फॉक्स 40 डॉट काम’ पर कहा कि यह बेहद डरावना है। वुडलैंड के मेयर प्रो टेम एन्रीक फर्नांडिस ने कहा कि वह असहिष्णुता से लड़ने के लिए फ्लायर्स बांट रहे हैं। पीड़ित के एक रिश्तेदार माइक गिल ने कहा, ‘हम हर वक्त सुरक्षित महूसस करते हैं लेकिन इस घटना के बाद हम चिंतित हैं। यह पहली घटना नहीं है बल्कि एक माह में यह दूसरी घटना है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर के अंत में एक व्यक्ति उनकी दुकान में आया और उनसे स्वदेश लौट जाने के लिए कहा, इसके बाद उसने खिड़की से एक पत्थर भी फेंके। इस घटना के बाद उनका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘जिसे हमसे समस्या है या कोई प्रश्न है वह हमारे पास आ कर बात कर सकता है।’ घटना के बाद सिंह से एकजुटता दिखाने के लिए लोग दिनभर कुछ खाने के लिए उनकी दुकान पर आते रहे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अमेरिका भर में नफरत से जुड़े कम से कम 200 मामले सामने आए हैं।

बीजिंग: चीन ने अमेरिका से चेतावनी के लहजे में कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर सावधानी से बोले और कदम उठाए। चीन ने कहा कि वह संबंधित देशों के साथ मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को यह टिपप्णी एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर के बयान पर की। उन्होंने सोमवार को दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चिंता जताई थी। हुआ ने कहा कि यह ध्यान रखने वाली बात है कि अमेरिका इस विवाद का हिस्सा नहीं है और चीन की दक्षिण चीन सागर के द्वीपों और उसके पानी पर निर्विवाद संप्रभुता रही है। चीन दृढ़ता के साथ अपनी संप्रभुता और समुद्री अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। रिपोर्टों के अनुसार, स्पाइसर ने सोमवार को कहा था, यदि ये द्वीप अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र का हिस्सा हैं तो वे चीन की संपत्ति नहीं हो सकते। हम अंतर्राष्ट्रीय भूभाग की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और इन्हें किसी एक देश द्वारा कब्जाने नहीं देंगे।

सिंगापुर: सिंगापुर के नए आधिकारिक विरासत मार्ग में 200 साल पूराने लिटिल इंडिया की सीमा के भीतर 40 अन्य दर्शनीय स्थलों के साथ महात्मा गांधी का स्मारक और चार प्रतिष्ठत हिंदू मंदिरों को भी शामिल किया गया है। राष्ट्रीय विरासत बोर्ड (एनएचबी) ने कहा कि नए मार्ग में समय की कमी का सामना करने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए मार्ग को थीम आधारित बनाया गया है। यह राष्ट्रीय विरासत बोर्ड (एनएचबी) का 16वां विरासत मार्ग है। भारतीय मुस्लिम प्रवासियों से जुड़ी दो मस्जिदों के साथ ही चीनी और बौद्ध मंदिर भी 40 एतिहासिक स्थलों में शुमार है।

कुवैत सिटी: कुवैत में 40 से अधिक लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए 7 कैदियों को आज फांसी दी गई जिनमें शाही परिवार का एक सदस्य और एक महिला भी शामिल है। सरकारी समाचार एजेंसी कुना के अनुसार जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें एक बांग्लादेशी, एक फिलीपीनी, दो कुवैती और दो मिस्री नागरिक शामिल हैं। शाही परिवार के जिस सदस्य को फांसी दी गई उसकी पहचान फैसल अब्दुल्ला अल जबर अल सबाह के तौर पर हुई है। बयान में कहा गया है कि उसे हत्या और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख