ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

वॉशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि सेना के स्तर पर भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते शानदार रहे हैं लेकिन कई बार नौकरशाही के चलते उसकी गति सुस्त पड़ी है। अमेरिकी सेना प्रशांत बल के कमांडिंग जनरल, जनरल रॉबर्ट बी ब्राउन ने यहां सेंटर फार स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में कहा, ‘भारतीय सेना के साथ हमारा हमेशा शानदार संबंध रहा है। मेरे लिए, भारतीय सेना के साथ मेरा अनुभव बताता है कि हमारा संबंध जबरदस्त रहा है।’ ब्राउन ने कहा, ‘लेकिन कई बार नौकरशाही के चलते हम सुस्त हो गए, और इसलिए हम उन चीजों से निबट रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उससे हमें मदद मिल रही है। हमें चीजें तेजी से होती हुई नजर आ रही है हम भारत के साथ अपना सैन्य अभ्यास बढ़ाने में लगे हैं जो इस क्षेत्र में अहम किरदार है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख