ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

कुवैत सिटी: कुवैत में 40 से अधिक लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए 7 कैदियों को आज फांसी दी गई जिनमें शाही परिवार का एक सदस्य और एक महिला भी शामिल है। सरकारी समाचार एजेंसी कुना के अनुसार जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें एक बांग्लादेशी, एक फिलीपीनी, दो कुवैती और दो मिस्री नागरिक शामिल हैं। शाही परिवार के जिस सदस्य को फांसी दी गई उसकी पहचान फैसल अब्दुल्ला अल जबर अल सबाह के तौर पर हुई है। बयान में कहा गया है कि उसे हत्या और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख