ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

बीजिंग: पूर्वी एशिया के लिये अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने वाशिंगटन को बताया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल गतिविधियों पर लगाम लगाने के मकसद से उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री सुसन थॉर्नटन ने शुक्रवार को बीजिंग में बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु बमों के परीक्षण पर रोक लगाने के मकसद से उस पर दबाव बनाने की तत्काल जरूरत से चीन लगातार वाकिफ है। उन्होंने कहा कि चीनी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सीमा पर जांच, पुलिस गश्त और सीमा शुल्क जांच बढ़ा दी है। चीन ने उत्तर कोरिया से कोयला आयात स्थगित करने की घोषणा की है, बहरहाल आम तौर पर वह उत्तर कोरिया के सबसे महत्वपूर्ण कारोबारी एवं कूटनीतिक सहयोगी के तौर पर उठाये जाने वाले अपने फायदों पर चुप्पी साधे रहता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख