ताज़ा खबरें
तबला वादक जाकिर हुसैन के भतीजे ने निधन की ख़बर का गलत बताया
पाकिस्तान में पैसों का समंदर बहाने जा रहा चीन: भारत की बढ़ेगी टेंशन
उत्तर भारत में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरा
आप ने जारी की 38 प्रत्याशियों के नाम की चौथी और फाइनल लिस्ट
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ढाका: बांग्लादेश की वायुसेना चीन से चेंगदू जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है। अगर यह सौदा पूरा होता है, तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दूसरा दक्षिण एशियाई देश होगा, जो इस उन्नत लड़ाकू विमान को अपनी सेना में शामिल करेगा।

बांग्लादेश के एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हन्नान ने अपनी वायुसेना को आधुनिक और ताकतवर बनाने की दिशा में इस कदम को आवश्यक बताया है।

बांग्लादेश एयरफोर्स पहले चरण में जे-10सी के 16 विमानों की खरीद करेगा। इसके बाद अन्य चरणों में और भी विमान शामिल किए जाएंगे। एयर चीफ मार्शल हन्नान ने कहा कि वायुसेना के पास वर्तमान में पुराने एफ-7 फाइटर जेट्स हैं, जिन्हें बदलने की सख्त जरूरत है। चीन ने इन जेट्स की पेशकश अगस्त में की थी, जिससे वायुसेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है।

जे-10सी एक चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे पहली बार 2017 में प्रदर्शित किया गया था। यह विमान हल्का और दुश्मनों की पकड़ में कम आने वाला है।

इसके साथ ही इसमें सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग एरे (एईएसए) रडार लगा है, जो टारगेट को सटीक पहचानने में सक्षम बनाता है। इस विमान में चीन निर्मित डब्ल्यूएस-10सी इंजन का उपयोग किया गया है, जो इसे और अधिक शक्तिशाली बनाता है। यह जेट पीएल-15 मिसाइल से लैस है, जिसकी रेंज 200-300 किलोमीटर तक है। विशेषज्ञ इसे अमेरिकी एफ-16 के समकक्ष मानते हैं, लेकिन इसके डिजाइन में इजराइल के रद्द हुए लावी प्रोजेक्ट के कुछ एलिमेंट्स शामिल हैं।

क्षेत्रीय शक्ति संतुलन पर प्रभाव

इस डील के बाद बांग्लादेश की वायुसेना क्षेत्र में मजबूत स्थिति हासिल कर सकता है। पाकिस्तान पहले ही 25 जे-10सी फाइटर जेट खरीद चुका है, जिसका मकसद भारत के राफेल विमानों का सामना करना है। इसके अलावा, मिस्र और अज़रबैजान जैसे देश भी इस विमान में दिलचस्पी दिखा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख