ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: विपक्षी पार्टी असम जातीय परिषद (एजेपी) ने रविवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, रामेश्वर तेली और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ असम में भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए राज्य के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई शिकायतें दर्ज कराईं।

साथ ही असम के मंत्री बिमल बोरा और जोगेन मोहन, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, तोपोन कुमार गोगोई, दिलीप सैकिया, पल्लब लोचन दास, रानी ओजा, भाजपा के राज्य प्रमुख भावेश कलिता और कामरूप मेट्रोपॉलिटन उपायुक्त बिस्वजीत पेगू के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिसपुर, लतासिल और राज्य के दूसरे पुलिस थानों में ये शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

200 से अधिक लोगों पर लगाया एसओपी के उल्लंघन का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि असम भाजपा की तरफ से एक ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ आयोजित की गई है। जिसमें सरकारी अधिकारियों ने भी सर्बानंद सोनोवाल के स्वागत के लिए भाग लिया।

गुवाहाटी: असम सरकार ने गौ संरक्षण को लेकर शुकवार को बड़ा कदम उठाया। राज्य विधानसभा ने पशु संरक्षण विधेयक 2021 को पारित कर दिया इसमें किसी भी मंदिर के आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में गोमांस की खरीदी-बिक्री पर रोक का प्रावधान किया गया है।  

विधेयक के पीछे कोई गलत मंशा नहीं
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बिल पारित होने के बाद कहा कि हम विधेयक में संशोधन के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्ष समुचित तथ्यों के साथ नहीं आया। आज पारित विधेयक कुछ नहीं, बल्कि 1950 में कांग्रेस द्वारा लाए गए कानून में सुधार है। विधेयक के पीछे कोई गलत मंशा नहीं है और दावा किया कि यह सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करेगा।

गुवाहाटी: असम-मिजोरम की सीमा पर चल रहे तनाव के मद्देनजर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार (11 अगस्त) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों के बीच शांति बढ़ाने की मांग की। 

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि दोनों राज्यों की सीमा पर शांति बनाए रखने और मिजो प्रशासन की शांतिपूर्ण वापसी के लिए हमने गृह मंत्रालय से शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश सरकारे आमने साम।ने ​थी। केंद्र के दल के बात दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी। जिसमें शांति बहाली की बात की गई थी।

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इनमें 5 बच्चे और चार महिलाएं हैं, जो बिना किसी वैध कागजात के बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के मुताबिक, गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत तैनात 192 बटालियन के जवानों ने इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ जवान भारत-बांग्लादेश और भारत-पाक सीमा की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं और अवैध प्रवेश एवं ड्रग्स, हथियारों, जानवरों, फर्जी नोटों की तस्करी जैसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को भी गुवाहाटी बॉर्डर के सतभंडारी आउटपोस्ट के पास बीएसएफ ने तस्करी की एक कोशिश को नाकाम किया था। खुफिया इनपुट के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार सुबह एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद यह सफलता मिली। जवानों ने इस दौरान 25 किलो गांजा बरामद किया, जिसे भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख