ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच ओडिशा सरकार ने शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्रों को दोबारा खोले जाने और केवल 500 लोगों के जमा होने की अनुमति प्रदान की। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, शिक्षा विभाग को नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा खोलने के संबंध में तारीख पर निर्णय लेने को भी कहा गया है। प्रशासन ने सिनेमाघरों को भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत संचालन शुरू करने की अनुमति दी है।

यह ढील राज्य सरकार की अनलॉक प्रक्रिया का हिस्सा है जोकि फरवरी अंत तक प्रभावी रहेगी। अधिसूचना के मुताबिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 500 की संख्या तक लोग शामिल हो सकते हैं जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

भुवनेश्वर: करीब नौ महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को ओडिशा में कक्षा दसवीं व 12 वीं के लिए स्कूल फिर खोल दिए गए। स्कूलों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इन कक्षाओं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया। ओडिशा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 100 दिन के शिक्षण लक्ष्य को पूरा करने के मद्देनजर संकाय सदस्यों ने निर्देशों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था कराई है।

अधिकारी ने कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना होगा और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने बताया कि 20-25 से अधिक छात्रों के साथ कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की गई है और आगे कोई कटौती नहीं की जाएगी। ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था करने को कहा है।

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने कोविड-19 टेस्ट के लिए 100 रुपये की दर तय की है। राज्य में किसी भी निजी लैब में 100 रुपये में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। कोविड-19 टेस्ट के लिए देश में अब तक की ये सबसे सस्ती दर है।

ओडिशा में कोविड-19 के 363 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,26,596 हो गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,839 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 जिलों में से 27 में ये नए मामले सामने आए। नए 363 मामलों में से 208 विभिन्न पृथक केन्द्रों में सामने और 155 पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए।

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को ओडिशा उच्च न्यायालय ने बड़ा झटका दिया है। अदालत ने पांडा की स्वामित्व वाली कंपनी पर लगे दलितों की जमीन हड़पने के आरोप के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने पूर्व में दिए गए सभी अंतरिम आदेश भी खारिज कर दिए हैं। अदालत के इस कदम के बाद पांडा और उनकी पत्नी जागी पांडा पर गिरफ्तारी का संकट आ सकता है।

बैजयंत पांडा और उनकी पत्नी ओडिशा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। जानकारी के अनुसार बीती 31 अक्तूबर को ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि साल 2010 से 2013 के बीच पांडा दंपति ने दलित समुदाय के रबिंद्र कुमार सेठी पर दबाव डाला था और उन्हें 22 दलितों की 7.294 एकड़ जमीन खरीदने के लिए मजबूर किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख