भुवनेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच ओडिशा सरकार ने शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्रों को दोबारा खोले जाने और केवल 500 लोगों के जमा होने की अनुमति प्रदान की। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक, शिक्षा विभाग को नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा खोलने के संबंध में तारीख पर निर्णय लेने को भी कहा गया है। प्रशासन ने सिनेमाघरों को भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत संचालन शुरू करने की अनुमति दी है।
यह ढील राज्य सरकार की अनलॉक प्रक्रिया का हिस्सा है जोकि फरवरी अंत तक प्रभावी रहेगी। अधिसूचना के मुताबिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 500 की संख्या तक लोग शामिल हो सकते हैं जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
आंगनवाड़ी केंद्रों को एक फरवरी से खोला जाएगा।