ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

कटक: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पर्रिकर ने भाजपा नीत राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित विकास पर्व के तहत यहां एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रवर्तन निदेशालय उनके (अगस्तावेस्टलैंड में शामिल लोगों) पीछे है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस बात का पाठ पढ़ाया है कि सत्ता में रहकर कैसे स्वच्छ (बेदाग) रहा जाए। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी को नेता का सबसे बेशकीमती खजाना मानते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दिनों सीमापार से घुसपैठ घट गयी है क्योंकि 70-75 फीसदी सशस्त्र घुसपैठियों का सफाया कर दिया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख