ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अप्रैल को ओडिशा दौरे से पहले डोलाकुलू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने दो धमाके किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 30 से ज्यादा नक्सलियों ने स्टेशन पर 2 धमाके किए और वहां कुछ पोस्टर्स छोड़कर फरार हो गए। रायगडा जिले के डोलाकुलू रेलवे स्टेशन पर हमला शुक्रवार तड़के हुआ है। धमाका करने के बाद नक्सली वहां से दो वॉकी-टॉकी सेट लेकर फरार हो गए। घटनास्थप पर छोड़े गए पोस्टर्स में पीएम मोदी के 15 अप्रैल के दौरे पर विरोध जताया गया है। दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज अरुण जेटली, वेंकैया नायडू शामिल होंगे। नक्सलियों ने जो पोस्टर छोड़ा है, उसमें इसी बैठक को लेकर विरोध जताया गया है। भाजपा की 2 दिवसीय बैठक को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी ओडिशा के पंचायत चुनावों में पार्टी को मिली शानदार कामयाबी के लिए लोगों को धन्यवाद देने इस बैठक में शिरकत करेंगे।

प्रधान ने यह भी कहा था कि भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख