ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैराना में पलायन की स्थिति का जायजा लेने गई पांच संतों की टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को आज (गुरुवार) उनके सरकारी आवास पर सौंप दी। मुख्‍यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि कैराना में उत्तर प्रदेश का साम्‍प्रदायिक माहौल खराब करने के लिए खतरनाक साजिश रची गई थी। हालांकि इससे ज्‍यादा और कुछ भी कहने से उन्‍होंने इनकार कर दिया। प्रमोद कृष्णन ने कहा कि हमारी रिपोर्ट गोपनीय है और उम्मीद है कि सरकार इसे गंभीरता से लेगी। इस मौके पर आचार्य कृष्‍णन के साथ कैराना का दौरा करने वाले स्‍वामी चक्रपाणि और स्‍वामी चिन्‍मयानंद भी मौजूद थे। संतों ने कहा कि हमारा प्रतिनिनिधमंडल कैराना से पलायन की वास्‍तविक स्थिति जानने सपा नेता शिवपाल यादव के आग्रह पर गया था। सीएम को रिपोर्ट सौंपे जाने के दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और राजेंद्र चौधरी भी साथ थे।

लखनऊ: माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौजूदगी वाले कौमी एकता दल के सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में विलय से नाराज बताये जा रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है और इसे लेकर सपा में कोई नाराजगी नहीं है। मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ‘कौमी एकता दल के विलय को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मीडिया को बस बहस का मौका मिलना चाहिये। यह हमारी पार्टी के अंदर की बात है और पार्टी जो फैसला करेगी, मैं समझता हूं कि उसे सब मानेंगे। विलय का निर्णय हमारी पार्टी का अपना निर्णय है।’ मालूम हो कि कौएद के सपा में विलय के फौरन बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ काबीना मंत्री बलराम यादव को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था। माना जा रहा था कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की अगुवाई वाली पार्टी के सपा में विलय में भूमिका निभाने की वजह से मुख्यमंत्री ने नाराज होकर यह कार्रवाई की थी। कौएद के सपा में विलय को लेकर पार्टी के भीतर गहरे मतभेदों की खबरों के बीच कल वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी कहा था कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। अखिलेश ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी से बगावत करने वाले पार्टी महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या की तारीफ करते हुए उन्हें मजबूत नेता बताया। उन्होंने कहा ‘यह अच्छी बात है कि मौर्य जी ने बसपा छोड़ दी।

कानपुर: गंगा नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में सात युवकों की मौत हो गयी। गंगा स्नान के लिए गए इन युवकों में से एक सेल्फी लेने के दौरान तेज धारा में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य छह युवक पानी में उतरे लेकिन हादसे में सभी की मौत हो गयी। कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि आज जूही इलाके के छह युवक और कर्नलगंज का एक युवक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गए। सातों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल गंगा बैराज पर मौजूद पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सचीन्द्र पटेल ने बताया कि बारिश के कारण गंगा में पानी ज्यादा था और मौसम सुहाना था इस लिये सभी दोस्त गंगा स्नान के लिए गए थे। नहाने के दौरान शिवम नामक युवक नदी में सेल्फी लेने लगा। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। उसे डूबता देखकर बाकी दोस्त बचाने के लिये नदी में कूदे लेकिन जल स्तर ज्यादा होने के कारण एक-एक कर सातों युवक डूब गये। युवकों को बचाने के लिये पुलिस के गोताखोरों के अलावा निजी गोताखोरों की टीम मौके पर बुलाई गयी। इस मौके पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। युवकों की पहचान सचिन गुप्ता (21), गोलू तिवारी (20), रोहित (20), शिवम (19), मकसूद (31), भोला (16) तथा सत्यम (24) के रूप में हुई है।

मथुरा: यहां चौमुहान इलाके के बाशिंदों ने 30 मृत गायों को लेकर जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि यह संकट उस समय शुरू हुआ जब बाशिंदों ने पाया कि ट्रक से नीचे खून टपक रहा है। यह ट्रक चौमुहा के बाहरी इलाके में खड़ा था। जब उन्होंने वाहन से प्लास्टिक हटाया तो उन्होंने पाया कि यह मृत गायों से भरा हुआ है। एसडीएम चट्टा, विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि ट्रक में कुल 30 मृत गायें पाई गई। पुलिस ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी कर दी। मिश्रा ने बताया कि देर रात तक नाकेबंदी हटा दी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख