ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

कानपुर: गंगा नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में सात युवकों की मौत हो गयी। गंगा स्नान के लिए गए इन युवकों में से एक सेल्फी लेने के दौरान तेज धारा में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य छह युवक पानी में उतरे लेकिन हादसे में सभी की मौत हो गयी। कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि आज जूही इलाके के छह युवक और कर्नलगंज का एक युवक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गए। सातों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल गंगा बैराज पर मौजूद पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सचीन्द्र पटेल ने बताया कि बारिश के कारण गंगा में पानी ज्यादा था और मौसम सुहाना था इस लिये सभी दोस्त गंगा स्नान के लिए गए थे। नहाने के दौरान शिवम नामक युवक नदी में सेल्फी लेने लगा। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। उसे डूबता देखकर बाकी दोस्त बचाने के लिये नदी में कूदे लेकिन जल स्तर ज्यादा होने के कारण एक-एक कर सातों युवक डूब गये। युवकों को बचाने के लिये पुलिस के गोताखोरों के अलावा निजी गोताखोरों की टीम मौके पर बुलाई गयी। इस मौके पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। युवकों की पहचान सचिन गुप्ता (21), गोलू तिवारी (20), रोहित (20), शिवम (19), मकसूद (31), भोला (16) तथा सत्यम (24) के रूप में हुई है।

माथुर ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख