ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए आज (मंगलवार) केन्द्र से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की परोक्ष मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा और उसकी केन्द्र सरकार को कतई माफ नहीं करेगी। मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनौती दी कि अगर वह कानून-व्यवस्था को लेकर इतने ही गम्भीर हैं तो अपने मंत्रिमण्डल में शामिल सभी आपराधिक छवि वाले मंत्रियों को निकाल बाहर करें। बसपा मुखिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपा सरकार के संरक्षण में पल रहे असामाजिक, माफिया और साम्प्रदायिक तत्वों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों की जान तक ले रहे हैं और सरकार इस घातक गिरावट के प्रति संवेदनशील होने की बजाय शहीदों की जान की कीमत लगाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो लेती है। आज आम जनता के साथ पुलिस और अन्य सरकारी कर्मचारी जितने असुरक्षित हैं, उतने पहले कभी नहीं थे। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में यहां के राज्यपाल और केन्द्र सरकार को बिना देर किये अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को प्रदेश हित में जरूर निभाना चाहिये, वरना जनता विधानसभा चुनाव में सपा के साथ-साथ भाजपा और केन्द्र की सरकार को कतई माफ नहीं करेगी। मायावती ने कहा कि सपा ने मुख्तार अंसारी की पार्टी के खुद में विलय को लेकर तरह-तरह के नाटक किए हैं। अगर सपा सरकार वाकई अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में जरा भी गम्भीर और संवेदनशील है तो उसे अपने मंत्रिमण्डल में शामिल सभी आपराधिक छवि वाले मंत्रियों को निकाल बाहर करना चाहिये।

लखनऊ: एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड समेत कई दूसरी कई वारदातों में वॉन्टेड अपराधी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुनीर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। हत्या में नाम सामने आने के बाद से मुनीर फरार था। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी रखा था। इस साल 3 अप्रैल की रात को शादी से लौटते वक्त तंज़ील अहमद की बिजनौर में हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी को भी अपराधियों ने गोली मारी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। इससे पहले मुनीर पर 2015 में यूपी के धामपुर में 90 लाख की लूट का आरोप है। इसके अलावा मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को अपने दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ की लूट की थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पिछले हफ्ते आरोपी आशुतोष से पूछताछ की थी, जिसमें मुनीर के ठिकानों की लीड्स मिली थी। मुनीर ने 29 नवंबर 2014 को कमला मार्केट के सिटी बैंक के एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की थी और गार्ड सत्येन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। पिछले हफ्ते मुनीर के एक साथी आशुतोष को दिल्ली पुलिस अलीगढ़ से लेकर आई थी। पूछताछ में आशुतोष ने यह बात बताई थी कि उसने मुनीर के साथ मिलकर दिल्ली की लूट को अंज़ाम दिया था।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अगर केंद्र सरकार इस साल दिसंबर में चुनाव कराना चाहती है, तो समाजवादी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें अपनी सरकार के कामकाज पर पूरा भरोसा है और जनता की निगाह में वह बाकी दलों के मुकाबले सबसे आगे होंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम ही अगली सरकार बनाने जा रहे हैं। उनकी पार्टी एक वर्ष के अन्दर पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली देने के वादे को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगी। उन्‍होंने यह बात सोमवार को यहां यूपी के विकास कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा किआगे समाजवादी प्रचार में तो पीछे हो सकते हैं लेकिन काम में सबसे आगे हैं। समाजवादी सरकार द्वारा अभी तक लगभग 18 लाख लैपटॉप का छात्र-छात्राओं के बीच में नि:शुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी योजना लागू की और इस योजना पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता। लैपटॉप के बिना ‘डिजिटल इण्डिया’ के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता। अखिलेश ने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों को विभिन्न सरकारों के कामों के आकलन का मौका मिलेगा। दो अक्‍टूबर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाडि़यां मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि के विकास के लिए काम किया है। प्रदेश सरकार का काम अब सबके सामने है।

बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर केन्द्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक न पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि इस सूबे के विकास के लिये राज्य की मौजूदा सपा सरकार को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनानी होगी। शाह ने कहा कि यूपी का विकास करना है तो एसपी को उखाड़ फेंकिये। एसपी के सत्‍ता से बाहर होने पर ही विकास हो पाएगा। बीजेपी अध्‍यक्ष ने दावा किया कि यूपी में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। शाह ने बाराबंकी में आयोजित अवध क्षेत्र के बूथ स्तरीय पार्टी अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार केन्द्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कितनी भी योजनाएं बना लें लेकिन प्रदेश में विकास नहीं पहुंच सकता क्योंकि बीच में जो सरकार बैठी है, वह नहीं पहुंचने देना चाहती है। वह सरकार जब तक नहीं बदलती तब तक यूपी का विकास नहीं हो सकता। जब तक यूपी का विकास नहीं होता, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता, इसलिये अगर उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो उखाड़ फेंक दीजिये इस सपा की सरकार को। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो आपने 2014 में किया है, उसे 2017 में फिर से दोहराना है। उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा के ग्रास से भाजपा कार्यकर्ता ही मुक्ति दिला सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख