ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

ललितपुर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ललितपुर की चुनावी सभा में कहा कि बुन्देलखण्ड में हम गरीबों को समाजवादी पैकेट दे रहे हैं, ताकि वे भूखे न रहें। भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, गरीबों को एक-एक लीटर घी ही दे दें। मुख्यमंत्री आज बुन्देलखंड में कुल छह जनसभाएं करेंगे। ललितपुर में पहली जनसभा में उन्होंने भाजपा अौर बसपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि हम गरीबों को हमेशा राशन दिलाने का काम करते रहेंगे, समाजवादी सरकार बनने पर सभी पेंशन धारकों को 1000 रूपए प्रति माह मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में मिल्क पाउडर और घी भी बच्चों को दिया जाएगा। साथ ही गरीब महिलाओं को प्रेसर कुकर भी दिया जायेगा। पीएम मोदी पर तंज कसा, बोले लाइन में लगी महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो बैंक वालों ने उसका नाम खजांची रख दिया। हम उस गरीब बच्चे को ढूढ़कर दो लाख रूपए देकर आए ताकि वह सच में खजांची बन जाए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पर हमला बोला, कहा कि पत्थर वाली सरकार की हमारी बुआ से सभी बचना।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच में रविवार को पीएम मोदी ने फतेहपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 14 साल से यूपी में विकास का वनवास है। अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां प्रचार कर लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। मोदी ने आज की विजय शंखनाद रैली में सूबे की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी खजाने से धन लुटाकर, टीवी अखबारों में छाने का प्रयास कर यूपी की सपा सरकार ने सोचा था कि लोगों की आंख में धूल झोंकेंगे। लेकिन जनता सब कुछ जानती है। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की मंशा जनता को समझ में आती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पुरखों के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिया। उन्‍होंने गांव-गांव जाकर पाया कि कुछ हो नहीं पा रहा है। भारी प्रचार करने वालों को भी लगा पांच साल बीत गए जनता का विश्वास टूट गया। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा ताकि डूबने से बच जाएं। पहले ही दिन रथ पर जब दोनों निकले तो रास्तों पर तार मिले। तारों के बीच में कांग्रेस उपाध्यक्ष डर रहे थे। वो झुक रहे थे। लेकिन अखिलेश जी नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि तार है बिजली नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि सपा पहले कहती थी कि किसी से समझौता नहीं होगा।

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (रविवार) इटावा में अपने पैतृक गांव सैफई में वोट डालने के बाद कहा कि सपा आने वाले समय में आगे बढ़े इसलिए समाजवादी पार्टी को वोट दिया है। इस पर पत्रकारों ने जब पूछा कि वोट देने के बाद बताया नहीं जाता है कि किसको वोट दिया गया तो अखिलेश ने कहा कि आपके पूछे जाने पर बता रहा हूं। दरअसल पिछले दिनों इटावा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने शिवपाल पर परोक्ष रूप से तंज कसा था और सबक सिखाने की बात कही थी। उसी पृष्‍ठभूमि में माना जा रहा है कि उन्‍होंने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा कि उन्‍होंने सपा को वोट दिया है। इस बीच उनसे पूछा गया कि इटावा में आज शिवपाल यादव के काफिले पर हमला हो गया है तो मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इस बार अखिलेश अकेले ही वोट देने के लिए आए। परिवार के सदस्‍य के रूप में केवल धर्मेंद्र यादव साथ में थे। जब अखिलेश से पूछा गया कि पिता मुलायम सिंह यादव के साथ वह वोट डालने क्‍यों नहीं आए तो उन्‍होंने जवाब टालते हुए कहा कि ये तो आपके देखने का नजरिया है। हालांकि पत्रकारों के बार-बार आग्रह के बावजूद अपने चाचा शिवपाल का नाम नहीं लिया लेकिन इतना कहा कि वह राज्‍य की खुशहाली और प्रगति के लिए चाहते हैं कि सपा के अधिकाधिक प्रत्‍याशी चुनाव जीतें। जब उनसे पूछा गया कि सपा में मचे घमासान के बीच क्‍या पार्टी में भितरघात होने की गुंजाइश है तो उन्‍होंने कहा कि इस बार जबर्दस्‍त वोटिंग हो रही है। ऐसे में जब बड़े स्‍तर पर वोटिंग होती है तो भितरघात की गुंजाइश कम हो जाती है।

लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। राजनाथ ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि भाजपा की स्पष्ट बहुमत नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विरोधियों के ‘बाहरी बनाम यूपी’ के मुद्दे पर किये गये सवाल पर राजनाथ ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा, ‘11 मार्च तक प्रतीक्षा करें।’ उन्होंने लखनऊ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के वोटरों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि सब लोग मतदान करें और अन्य को भी प्रेरित करें क्योंकि ये लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सबको शरीक होना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख