ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

सीतापुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को यूपी के सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों की क़र्ज़ माफी के लिए पीएम को यूपी में भाजपा सरकार की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'मोदीजी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है। आप पीएम हैं, कर्ज माफ कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं। वे सच्चई नहीं बताना चाहते हैं कि यूपी में इतनी शक्ति है कि पूरी दुनिया की फैक्ट्री बन जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद यूपी के हर शहर में मुफ्त में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। वहीं, इससे पहले हरदोई में चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर सिर्फ सपा और अखिलेश का नारा काम बोलता ही रहा। सीएसएन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में युवाओं की भीड़ से रिश्ता गांठते हुए उन्होंने सबसे पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठा। फिर किसानों और बुनकरों के दर्द साझा किए। उन्होंने कहा कि जिस यूपी ने मुझे गोद लिया है, जो मेरा माई बाप है, मैं वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के कर्ज के माफी का फैसला होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख