ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

सुल्तानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बसपा को ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’ करार देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘नेगेटिव दलित मैन’ बताया और कहा कि मोदी को दलितों द्वारा थोड़े-थोड़े आर्थिक सहयोग से अपने आंदोलन को बढ़ाया जाना अखर रहा है। मायावती ने सुलतानपुर में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में एक रैली में बसपा को ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’ बताया है। मोदी पूरे प्रदेश में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर इतने दुखी हैं कि वह उसकी परिभाषा को गलत तरीके से बताकर जनता को गुमराह बता रहे हैं। मोदी जुमलेबाजी करने में माहिर हैं। उन्हें जवाब जैसे को तैसा मिलेगा तो जुमलेबाजी करना भूल जाएंगे।’ उन्होंने कहा ‘मैं जुमलेबाजी करने में मोदी से दो कदम आगे हूं। देश के प्रधानमंत्री का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। नरेंद्र का मतलब होता है नेगेटिव, दामोदरदास का मतलब होता है दलित और मोदी का मतलब होता है मैन। ही इज नेगेटिव दलित मैन।’ उन्होंने कहा ‘अपने देश का जो प्रधानमंत्री है वह दलित विरोधी आदमी है। इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है। इस आदमी को यह अच्छा नहीं लगता है कि पूरे देश के जो दलित हैं, वे अपनी कमाई में से थोड़ा-थोड़ा धन देकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं।’

रायबरेली /अमेठी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रहे हैं। अगर वह कर्ज माफ करना चाहते हैं तो पहले भाजपा शासित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड के किसानों का कर्ज माफ करें। अखिलेश ने मोदी सरकार को नोटबंदी के फैसले पर घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो जनता को दुख देता है, समय आने पर ऐसे लोगों को जनता सजा देती है। मुख्यमंत्री ने रमजान के साथ-साथ दीवाली में भी बिजली देने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि काशी जैसी पवित्र नगरी से चुने गए मोदी गलतबयानी करके जनता में अपना भरोसा खो चुके हैं। अखिलेश ने रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मनोज पाण्डेय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा, 'हम मानते हैं कि अगर गांव का गरीब किसान गंगा की तरफ हाथ करके कसम खाता है तो सच ही बोलता है। बताओ, जिसको काशी ने चुनकर भेजा है, हमें उस पर कितना भरोसा करना चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को फतेहपुर में आयोजित चुनावी रैली में कहा था कि प्रदेश की सपा सरकार हर काम में भेदभाव करती है। अगर वह रमजान में 24 घंटे बिजली देती है, तो उसे दीवाली में भी बिजली देनी चाहिए। अखिलेश ने पीएम के बयान पर कहा, 'देश के प्रधानमंत्री यह क्या कहकर चले गए। उन्होंने कहा कि हम रमजान पर 24 घंटे बिजली देते हैं और दीवाली में नहीं। मोदी को पता नहीं है, वह सच बोलें।

उरई: यूपी के उरई में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 1992 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की एकता यात्रा लेकर चला था तो मुझे यहां आने का मौका मिला था। यूपी चुनाव किसकी सरकार बने और किसकी न बने, वहां तक सीमित नहीं है। बुंदेलखंड को तय करना है कि सपा-बसपा के चक्कर से निकलना है या नहीं। बुंदेलखंड के लोग किसी नेता की न सुनें. मेरी भी मत सुनिए, आप खुद सोचिए कि आपके साथ क्या हुआ. जो भी सरकारें आईं उन्होंने आपकी कोई गिनती ही नहीं की। लेकिन अब जो सरकार बनेगी उसमें बुंदेलखंड की आवाज को सुनने की व्यवस्था होगी। योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनेगा, जिससे हर सप्ताह रिपोर्ट ली जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि आज बसपा पार्टी कहां से कहां पहुंच गई. जब 8 नवंबर को जब मैंने टीवी पर आकर कहा कि जिन बड़े-बड़े लोगों ने गरीबों को लूटा है, वही हजार और 500 के नोट गरीबों को लौटाने होंगे। जब मैंने नोटबंदी की और सपा और बसपा जो एक-दूसरे के घोर विरोधी हैं, एक साथ मिलकर नोटबंदी का विरोध करने लगे। मोदी ने कहा कि यूपी में सबसे बुरा हाल अगर किसी क्षेत्र का है तो वह बुंदेलखंड का है। पीएम ने बुन्देली में का हो रओ... कहकर जनता को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस राज में सब तबाह हो गओ...का मैं, सही कह रहो..।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादी करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र ने कहा कि मोदी और शाह, दोनों ही देश में आतंक फैलाना चाहते हैं। पीएम मोदी और शाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए राजेंद्र ने कहा, 'ये मतदाताओं को दहशत में लेना चाहते हैं, डर पैदा करना चाहते हैं। ये दोनों आतंकवादी हैं- नरेंद्र मोदी और अमित शाह, दोनों आतंक पैदा कर रहे हैं लोकतंत्र में। राजनैतिक वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं दोनों। उत्तर प्रदेश की जनता इस अपमान का बदला ले रही है। उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की इनकी कोशिश है।' सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को सपा दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि भाजपा नेताओं के पास यूपी के लिए कहने करने को कुछ नहीं हैं, इसीलिए वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि मोदी बताएं कि वह क्या 11 मार्च के बाद मोदी प्रधानमंत्री पद छोड़ेगे। अगर वह इस्तीफा नहीं देंगे तो भी जनता उन्हें चैन से बैठने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भाजपा इक्का दुक्का सीट जीत जाए तो बहुत है। भाजपा के बड़बोले पन की पोल खुल गई है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने सपा प्रवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को आतंकवादी कहे जाने पर कहा कि सपा के यह बोल उसकी बौखलाहट और हताशा का नतीजा हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख