ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में निर्वाचन आयोग के अनुसार बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की 51 विधानसभा सीटों के लिये 5 बजे तक औसतन 57.36 फीसद वोट पड़े। खुशगवार मौसम होने के कारण सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही थी। पांचवें चरण में करीब 83 लाख 80 हजार महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 81 लाख 71 हजार 826 मतदाता 12 हजार 555 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में 40 महिलाओं समेत कुल 607 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अमेठी में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे कम छह उम्मीदवार सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीट पर हैं। अंबेडकरनगर के आलापुर में सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च निर्धारित की है। इस चरण में 2351 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 52 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 व्यय पर्यवेक्षक तथा छह पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए विधायक मुख्तार अंसारी को हिरासत में पैरोल देने के निचली अदालत के आदेश को आज (सोमवार) दरकिनार कर दिया है। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने अंसारी की पैरोल रद्द करने की मांग करने वाली निर्वाचन आयोग की याचिका को स्वीकार कर लिया। अदालत ने कहा, ‘(निर्वाचन आयोग की) याचिका को स्वीकार किया जाता है।’ उत्तरप्रदेश के विधायक अंसारी ने राज्य की मउ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में बसपा की सदस्यता ली है। अंसारी को चुनाव में प्रचार करने के लिए चार मार्च तक की हिरासत में पैरोल दी गई थी। हालांकि हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग की याचिका पर गौर करते हुए 17 फरवरी को इस आदेश के पालन पर रोक लगा दी थी। आयोग की याचिका में अंसारी की पैरोल को इस आधार पर रद्द करने की मांग की गई थी कि इससे वह वर्ष 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले के गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। अंसारी पर इस मामले में मुकदमा चल रहा है। बाद में उत्तरप्रदेश सरकार, जांच एजेंसी और भाजपा विधायक हत्या मामले के शिकायतकर्ता ने भी उच्च न्यायालय में अंसारी की लखनउ जेल से रिहाई का विरोध किया। इन लोगों के दावे का अंसारी के वकील ने विरोध किया और कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दावे निराधार हैं और यह उस निर्वाचन क्षेत्र में उनकी आवाजाही को रोकने का आधार नहीं है, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं।

अयोध्‍या: भाजपा सांसद विनय कटियार ने चुनावी माहौल में एक बार फिर राम मंदिर को याद किया है। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण के मतदान के बीच भाजपा नेता ने कहा कि अयोध्‍या में राम मंदिर के बिना सब कुछ बेकार है। अयोध्‍या में सोमवार को एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कटियार ने कहा कि अयोध्‍या में विकास, रोजगार सब कुछ किया गया है। विकास, रोजगार, शिक्षा सब कुछ दी गई है लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार है। उन्होंने यह दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बन कर रहेगा। राम मंदिर के बिना सब कुछ अधूरा है। गौरतलब है कि कटियार ने रविवार को भी फैजाबाद में एक जनसभा में कहा था कि राम मंदिर नहीं बना तो प्रचंड आंदोलन होगा। उन्‍होंने कहा था कि राम मंदिर तीन तरीकों से बन सकता है। पहला तरीका कोर्ट के आदेश पर। दूसरा तरीका संसद में कानून बनाकर। तीसरा आम सहमति के आधार पर। यदि इसके बाद भी राम मंदिर नहीं बना तो फिर एक प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश में आज फैजाबाद सहित 11 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

मऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मऊ में जनसभा को संबोधित किया। पहली बार मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा और सहयोगी दलों को पूर्ण बहुमत मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने भी वाला है ,इसके बावजूद हम अपने सहयोगी छोटे मोटे दलों को साथ लेकर चलेंगे। हम सबका साथ सबका विकास में भरोसा करते हैं। दुनिया में हिन्दुस्तान की जय-जयकार की वजह मैं नहीं जनता। इसकी वजह है देश के सवा सौ करोड़ देशवासी, जिन्होंने 30 साल बाद केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इससे पहले भीड़ का उत्साह देखकर पीएम भावुक हो गए। भाषण की शुरूआत में ही पीएम मोदी ने दावे के साथ कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार ही आ रही है। जैसे जैसे चुनाव के चरण नजदीक आ रहे हैं, साफ हो रहा है कि भाजपा ही जीत रही है। पहले दौर के चुनाव में ही सपा-कांग्रेस गठबंधन की हवा निकल गई थी। प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें समझ आ गया था कि कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है। इसलिए वे प्रचार में भी देर से उतरीं। सबका साथ और सबका विकास नारे के साथ आगे बढ़ने वाली भाजपा यूपी में भी विकास की राह पकड़ेगी। भाजपा लोकसभा का इतिहास यूपी में भी दोहराने वाली है। यूपी में 2014 के नतीजे आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख