लखनऊ: यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार शाम लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीएम मोदी जहां जाएं, वहां जो काम किया है, उसके बारे में बताएं। जनता को जरूर जानना चाहिए कि केंद्र ने प्रदेश के लिए क्या क्या किया है। भाजपा और पीएम मोदी पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग मुद्दा बदलते रहते हैं। पहले इन्होंने श्मशान और कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया। इसके बाद रमजान और दिवाली में बिजली की सप्लाई को मुद्दा बना लिया। जब सरकार ने आंकड़े दे दिए तो कहने लगे बिजली नहीं आती। अखिलेश यादव ने कहा, 'वो कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती है, मैं कहता हूं कि वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें। मैंने पहले भी कहा था और अभी भी कह रहा हूं कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की 300 से अधिक सीटें आ रही हैं।' उन्होंने कहा कि हम कहते हैं काम, उपलब्धियों की बहस होनी चाहिए। पीएम मोदी इस पर जहां बहस करना चाहें, मैं तैयार हूं। फिर चाहे वह गंगा मैया के पास हो या फिर खजांची वाली जगह। अखिलेश ने कहा कि जनता के मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कई जगह है। अगर उन्हें (पीएम मोदी) किसानों का कर्ज माफ करना है, तो वे केंद्र सरकार में हैं और ऐसा वह कभी भी कर सकते हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि में उनकी भाजपा सरकार है, वहां वो कर्ज माफ कर सकती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती हैं। केंद्र सरकार बताए कि पूर्वांचल के लिए उन्होंने क्या किया। हम यही जानना चाहते हैं कि उन्होंने तीन साल में अब तक क्या किया है। हमनें तो कई काम किए हैं। हम एक्सप्रेस-वे को आगरा से लखनऊ तक लाए, गाजीपुर तक ले जाएंगे। देवरिया-गोरखपुर फोर लेन बन गई। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नकारे गए लोग जान-बूझकर दूसरे मुद्दे ला रहे हैं, काम गिनाने के लिए कुछ उनके पास नहीं है। वहीं, भेदभाव करने वालों को जनता ने नकार दिया है। समाजवादी एंबुलेंस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादी एंबुलेंस से करीब दो करोड़ लोगों तक मदद पहुंची है। कन्या विद्या धन आदि में हमनें कोई भेदभाव नहीं किया है। खुशबू मिश्रा, अनीता देवी जैसी तमाम बच्चियों को कन्या विद्या धन दिया गया है। अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव के चुनाव प्रचार पर अखिलेश ने कहा, 'अगर भाभी अपने छोटे भाइयों से ये कह दें कि भइया को बता दूंगी, इसमें किसी को क्या तकलीफ है। इसके साथ ही अखिलेश ने इस मुद्ददे पर बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर बुआ को तकलीफ है तो वे 1090 (पुलिस सहायता नंबर) मिलाकर देख लें।