ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बलिया: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने भाषणों से पद की गरिमा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी देश का विभाजन चाहते हैं। लालू ने भीमपुरा में आज सपा उम्मीदवार गोरख पासवान के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अपने भाषण में अशोभनीय बातें करके पद की गरिमा को मिट्टी में मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प में अद्भुत समानता है। ये दोनों ही मुसलमानों के विरोधी हैं। मोदी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि वह देश का विभाजन चाहते हैं। लालू ने भाजपा की नयी परिभाषा गढ़ते हुए उसे ‘भारत जलाव पार्टी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाजपा के लोगों का कोई योगदान नहीं था। तत्कालीन जनसंघ के नेता अंग्रेजों का साथ दे रहे थे। उत्तर प्रदेश द्वारा ‘गोद’ लेने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए लालू ने सवाल किया कि क्या कोई बूढ़े व्यक्ति को भी गोद लेता है?

देवरिया: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे सपा मुखिया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (बुधवार) भाजपा, आरएसएस और बीएसपी पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) ने जनता को लाइन में लगाया था, इस बार जनता लाइन में लगकर उनको सबक सिखाएगी। वहीं,सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के सपा-कांग्रेस को दो कुनबों का गठबंधन बताए जाने पर कहा कि यह दो युवाओं का गठबंधन है। उन्होंने कहा वह (मोदी) इस गठबंधन के बारे में कह रहे हैं कि हम गोद में बैठ गए हैं। युवा नेता ने सूबे में भाजपा के गठबंधन पर तंज़ करते हुए कहा कि गठबंधन के मामले में हम से बड़ी गोद तो आपकी है। गौरतलब है कि भाजपा यह चुनाव अपनादल और भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ रही है। इन दोनों ही दलों का जाति विशेष में जनाधार माना जाता है। भाजपा ने घटक दलों के लिए 19 सीट छोड़ी हैं। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि भाजपा वालों को बताना चाहिए की उनके पास कोई युवा नेता है कि नहीं। अखिलेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बनारस में इनके तमाम नेता कालेधन से खा-पी रहे हैं। उन्होंने कहा, बनारस में आरएसएस और भाजपा के लोग कालेधन से कचौड़ी-पकौड़ी खा रहे हैं। अखिलेश यादव ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के समय पत्थर के हाथी लगाए थे।

महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के बाद आये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सम्बन्धी आंकड़ों को विरोधियों के दुष्प्रचार का करारा जवाब करार देते हुए आज कहा कि देश के ईमानदार लोगों, किसानों और नौजवानों ने जीडीपी में सुधार के जरिये ‘हार्वर्ड और हार्ड वर्क’ वालों की सोच के बीच फर्क जाहिर कर दिया है। मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि नोटबंदी के बाद विपक्ष के लोगों ने आर्थिक विकास चौपट होने, उद्योग धंधे बंद होने और देश के पूरी तरह पिछड़ने का दुष्प्रचार किया था। हार्वर्ड और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के बड़े-बड़े विद्वानों ने नोटबंदी के कारण जीडीपी में दो से चार प्रतिशत की गिरावट का दावा किया था, लेकिन कल आये आंकड़ों में जीडीपी में बढ़ोतरी ने साबित कर दिया है कि ‘हार्वर्ड और हार्ड वर्क’ में कितना फर्क है। उन्होंने कहा ‘देश ने हार्वर्ड वालों और हार्ड वर्क वालों की सोच का फर्क देख लिया। एक ओर हार्वर्ड के विद्वान हैं और दूसरी ओर एक गरीब मां का बेटा है जो हार्ड वर्क से देश की अर्थनीति बदलने में लगा हुआ है। देश के ईमानदारों ने दिखा दिया है कि हार्वर्ड से ज्यादा दम हार्ड वर्क में है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कल जीडीपी के आंकड़े बता रहे हैं कि देश के ईमानदारों, किसानों और नौजवानों ने देश की विकास यात्रा को कोई आंच नहीं आने दी। मैं सिर झुकाकर नमन करना चाहता हूं कि उन्होंने झूठी बातों के बीच खेल करने वालों को परास्त कर दिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गायत्री प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज बलात्कार के मामले में जांच के सिलसिले में आज उनके आवास पर पहुंची, मगर वह वहां नहीं मिले। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जांच के सिलसिले में आज पुलिस की एक टीम उनके (प्रजापति) के सरकारी आवास पर गयी थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले। हमने एक टीम अमेठी भी भेजी है।’ प्रजापति अखिलेश सरकार में मंत्री हैं और अमेठी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां वह खुलेआम वोट मांगते घूम रहे हैं। प्रजापति ने उनके क्षेत्र में हाल ही में हुई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में भी भागीदारी की थी। लेकिन अखिलेश के मंच पर पहुंचने से पहले अपनी बात कह कर नीचे उतर आए थे। एक महिला की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गायत्री प्रजापति (49) के खिलाफ 18 फरवरी को सामूहिक बलात्कार और महिला की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में पाक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पीड़िता ने न्यायालय में याचिका दाखिल करके आरोप लगाया था कि गायत्री प्रजापति ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था और पहली बार उसके साथ अक्टूबर 2014 में बलात्कार किया। उसके बाद दो साल तक वह और उनके छह अन्य सहयोगी उसके साथ बलात्कार करते रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख