ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

गाजियाबाद: लोनी के मंडोला में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में आज (शनिवार) कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पीडित परिवारों व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का किसान प्रेम दिखावा है। राजबब्बर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना एक दिखावा था। वास्तविक चेहरा अब लोगों के सामने आ रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजब्बबर के मुताबिक लोगों को अन्न और खाना देने वाले धरतीपुत्र पर अगर लाठी चार्ज किया जाएगा तो किसी भी देश और प्रदेश का विकास कैसे संभव हो सकेगा। मोदी सरकार में किसानों पर लाठी चार्ज किए जा रहे है। मंड़ोला और मंदसौर की घटनाओं में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। राजबब्बर ने कहा कि ऐसा संभव नहीं कि अगर कोई जमीन अधिग्रहित है, तो उस पर मेहनत से तैयार की गई फसल को खराब कर दिया जाए।

लखनऊ: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाना 12 छात्रों को महंगा पड़ गया। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में गए थे। जब उनके काफ़िले को छात्रों ने काले झंडे दिखाए। उन छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया गया। 12 छात्रों में 2 छात्राएं भी शामिल थीं। इन छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय अदालत ने सभी छात्रों की ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है। लखनऊ पुलिस का आरोप है कि इन छात्रों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया है। हसनगंज पुलिस द्वारा अदालत में केस डायरी प्रस्तुत करने के बाद शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने छात्रों की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने माना कि छात्रों का अपराध गंभीर प्रकृति का है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री का सुरक्षा चक्र तोड़ने तथा उन्हें काला झंडा दिखाने पर आठ छात्रों को निलंबित कर दिया। इनको विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं से वंचित कर दिया है। विश्वविद्यालय के सूचना प्रकाशन और जनसंपर्क विभाग के निदेशक एनके पांडे के बयान के मुताबिक, निलंबित किए गए छात्रों में सतवंत सिंह, नितिन राज, पूजा शुक्ला, अनिल कुमार यादव, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार, माधुर्य सिंह और अपूर्वा शर्मा शामिल हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारों पर गरीबों, किसानों और बेरोजगारों आदि की उपेक्षा व अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के नेताओं का अहंकारी, जातिवादी व साम्प्रदायिक रवैया जारी है। मायावती ने कहा कि अस्पताल, थाने व सफाई तक का बुरा हाल है। इससे आमजनता में त्राहि-त्राहि मची हुयी है। भाजपा के नेता व मंत्री केवल खोखले आश्वासन व घोषणा कर रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा शासित राज्यों में किसान वर्ग की घोर अनदेखी, भेदभाव व जुल्म-ज्यादती हो रही है। बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अति महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें जमीनी स्तर पर फीडबैक प्राप्त करने के बाद बैठक को सम्बोधित किया। इस बैठक में प्रदेश में पार्टी संगठन की तैयारियों व पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 54 लाख 66 हजार 531 परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला हो चुका है। यूपी बोर्ड मुख्यालय में दोनों परीक्षाओं का परिणाम दिन में घोष‌ित हो चुका है। यूपी में हाईस्कूल में 81.18 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी छात्र पास हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने यह जानकारी दी है। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेस्जवी ने टॉप क‌िया है। तेजस्वी के 95.83 प्रत‌िशत अंक हैं। हाईस्कूल का र‌िजल्ट 81.18 प्रत‌िशत रहा है। हरदोई के क्ष‌ित‌िज और नवनीत द‌िवाकर दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इंटरमीड‌िएट में फतेहपुर में प्र‌ियांशी त‌िवारी ने टॉप क‌िया है। उन्हें 96.20 फीसदी अंक म‌िले हैं। बता दें क‌ि प‌िछली बार इंटरमीड‌िएट में 87.99 फीसदी और हाईस्कूल में 87.66 फीसदी र‌िजल्ट रहा था। वैसे पिछले पांच वर्ष का आंकलन करें तो हर वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इसमें से पांच लाख 94 हजार 503 ने परीक्षा छोड़ दी। 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चली में परीक्षा में कुल 54 लाख 66 हजार 531 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख