ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

फर्रुखाबाद: सपा के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर मैं चाहता तो मुख्ममंत्री बन सकता था। विधायक भी मेरे साथ थे। लेकिन नेताजी (मुलायम सिंह यादव )के निर्देश का पालन करता चला आ रहा हूं। मैंने गलत कामों का विरोध किया तो मुझे मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार तभी बनेगी जब सभी लोग एक होंगे । शमसाबाद ब्लॉक के गांव मिल्क सुल्तान में अनोखेलाल यादव की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलक आया। उन्होंने बगैर नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा कि जो लोग अपने माता-पिता और पूर्वजों का सम्मान नहीं करते, समाज में उनकी भी इज्जत नहीं होती। ऐसे लोग तरक्की नहीं कर पाते। वह बोले, सरकार तभी बनेगी जब सभी लोग एक होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में हार हुई है, क्योंकि सपा सरकार में कुछ लोग गलत कामों में लिप्त थे। मैने आवाज उठाई तो मुझे मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। मेरा झगड़ा अखिलेश यादव से नहीं था। पार्टी की बदनामी हो रही थी तो मैंने आवाज उठाई। इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल बोले, पार्टी में कुछ लोग चापलूस और चुगलखोर हैं। जब सरकार बन रही थी तब विधायक मेरे साथ थे। अगर मैं चाहता तो मुख्यमंत्री बन सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। नेताजी की पार्टी है। मैं उन्हीं के आदेश का पालन करता चला आ रहा हूं।

मथुरा: जाट आरक्षण की मांग को लेकर फिर आंदोलन भड़क गया है। गुरुवार को राजस्थान सीमा में डींग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बहज-डींग रेल लाइन पर बैठ गए। इससे मथुरा, अलवर, जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। रेलवे के आलाधिकारी विधायक और उनके समर्थकों को देर रात तक समझाने के प्रयास में जुटे हुए थे। आरक्षण को लेकर लंबे अरसे से जाट आंदोलित हैं। गुरुवार को फिर यह मुद्दा भड़क उठा। डींग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई गांवों के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर बहज-डींग के बीच मथरा-अलवर रेल ट्रैक जाम कर दिया। इसकी जानकारी जब रेलवे के आलाधिकारियों को मिली तो वे आंदोलनकारियों को मनाने पहुंच गए। जाट नेता ओबीसी आरक्षण की मांग पूरी न होने तक रेल ट्रैक छोड़ने को तैयार नहीं थे। जाट नेताओं का कहना था कि राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती रही है। रेल ट्रैक पर मौजूद लोगों में विधायक विश्वेंद्र सिंह के अलावा नेमसिंह फौजदार, सीताराम, दीपू चाहर डींग, सुंदर सिंह, इंदर सिंह नरैना आदि शामिल हैं। डींग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग किया। वे सुबह 6:30 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में 51,000 लोगों ने भी योग किया। उनके अलावा कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि विश्व में योगा टीचर की मांग लगातार बढ़ रही है। कई नए कॉलेज, इंस्टीट्यूट आदि खुल रहे हैं। योग से जीने की कला मिलती है। यह विश्व को एक साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने योग करने वालों को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा, 'समय के साथ बदलाव होते रहे हैं। लोग उसमें कुछ न कुछ जोड़ते रहे हैं। योग का लगातार विकास और विस्तार हो रहा है। इसी वजह से इस महत्वपूर्ण अवसर पर लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील कर रहा हूं।' लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है तो उसी तरह जीवन में योग का महत्व है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरूआत में कहा कि मैं यूपी की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यह हर ओर मनाया जा रहा है। यह एक तरह का पर्व हो गया है। यूपी सीएम ने कहा कि योग जीवन की कला है।

सीतापुर: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को सीतापुर में थे। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोला। कहा, सिर्फ तीन माह में ही उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राज स्थापित हो गया है। प्रदेश पुलिस के मुखिया का बयान अपराधियों का हौसला बढ़ाने वाला है। व्यापारी ही नहीं, प्रदेश में आम आदमी भी बढ़ते अपराधों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि मथुरा और सीतापुर के तिहरे हत्याकांड की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रमुख गल्ला व्यापारी सचिन जायसवाल की बेटियों से मिलने उनके सिविल लाइन्स स्थित घर आए थे। बताते चलें कि बीती छह जून को दुकान बंद करके जा रहे सचिन जायसवाल की लूट के दौरान घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बीच-बचाव करने आई पत्नी और पुत्र को भी अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। मां-बाप व भाई की मौत के बाद घर में सिर्फ दो बेटियां बची हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर लगभग एक बजे बेटियों से मिलने घर पहुंचे। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक उनसे बात की। घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस की जांच-पड़ताल के बारे में भी पूछा। जिसमें बेटियों ने पुलिस की जांच पर असंतुष्टि जताई। सहारनपुर की घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद और विधायक ने पुलिस कप्तान से कार्यालय में घुस कर जिस तरह से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था वह निश्चित तौर पर अफसरों का मनोबल गिराने वाला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख