ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

मैनपुरी: अपने किसी परिचित के आपराधिक मामले के बारे में पूछताछ करने पुलिस चौकी पहुंची एक लड़की के साथ कथित दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के प्रयास के मामले में आज (रविवार) मैनपुरी जिले की करहल गेट पुलिस चौकी के एक सिपाही को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आज बताया कि 25 मई को एक 16 साल की लड़की करहल गेट पुलिस चौकी में अपने किसी परिचित के आपराधिक मामले के बारे में जानकारी लेने गयी थी। जब वह पुलिस चौकी पहुंची तो सिपाही ईश्वरी प्रसाद एक चारपाई पर लेटे थे। जब लड़की ने सिपाही से अपने परिचित के मामले में जानकारी चाही तो सिपाही ने उसके साथ कथित दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की। इस मामले को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक राजेश ने मामला दर्ज करने के आदेश दिये। तब कोतवाली में सिपाही ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस महानिदेशक राहुल श्रीवास्तव के प्रवक्ता ने यहां लखनऊ में एक बयान में बताया आरोपी सिपाही को पोस्को सहित कई अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है तथा उसे पद से निलंबित भी कर दिया गया है।

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजबब्बर ने मिर्जापुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ने वालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सोमवार को मिर्जापुर जा रहे हैं। इस घटना के विरोध में पार्टी सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में राजबब्बर ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए कम है। भारत रत्न स्व. राजीव गांधी का अपमान करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। केवल कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा देश स्व. गांधी के प्रति कृतज्ञ है। वह सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता थे। देश में संचार क्रांति लाने के अलावा पंचायतों व महिलाओं के सशक्तीकरण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राजबब्बर ने कहा कि वह सोमवार को मिर्जापुर जा रहे हैं, जहां व जिला व शहर कांग्रेस की ओर से होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने आवास विकास कॉलोनी के पार्क में स्थापित स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा बीती 3/4 जून की रात में तोड़ दिए जाने की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर कोतवारी कटरा में तहरीर दे दी है।

मैनपुरी: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना में 27 अगस्त को आयोजित विपक्षी पार्टियों की प्रस्तावित रैली के बारे में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैनपुरी के करहल में सपा के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे मुलायम से लालू यादव द्वारा 27 अगस्त को आयोजित पटना की रैली में बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है व साथ रहेंगे के अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा कि उनसे इस सम्बन्ध मे कोई चर्चा नहीं की गयी है। अगर कांग्रेस से गठबंधन न किया होता तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ये दुर्दशा नहीं होती। शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि हां शिवपाल नई पार्टी बना रहा है। पिता पुत्र के आपस में नाराजगी के बारे मे पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि पिता पुत्र में नाराजगी नहीं होती, अगर होती है तो मिल बैठकर बात करके दूर हो जाती है। अगर पहले ही बात कर ली होती तो ये नौबत ही क्यों आती। गौरतलब है कि 31 मई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कि वह 27 अगस्त को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना में आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि बहुजन समाज पाटीर् प्रमुख मायावती भी वहां मौजूद रहेंगी।

सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटनाओं के बाद 24 मई को बंद की गयी इण्टरनेट सेवाओं को शनिवार को प्रशासन ने बहाल कर दिया है। जिलाधिकारी पी के पांडेय ने बताया कि सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने से पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की अहम बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि इण्टरनेट सेवायें बहाल होते ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। इसके लिये सहारनपुर, मेरठ और लखनऊ की सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि भडकाउ पोस्ट करना ही अपराध नहीं है बल्कि आपत्तिजनक किसी भी पोस्ट को शेयर करना लाइक करना या उस पोस्ट पर कोई टिप्पणी करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। सहारनपुर की व्यापारिक सामाजिक और आर्थिक परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने इस सेवा को बहाल किया है। पाण्डेय ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति भडकाउ पोस्ट करता है तो उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जायेगा और उस व्यक्ति का एकाउंट भी बंद कर दिया जायेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख