ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कानून राज के तमाम दावों के बीच अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सीतापुर का है। जहां मंगलवार देर शाम एक कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 60 साल के कारोबारी सुनील जायसवाल अपनी दुकान से रुपयों से भरा एक बैग लेकर घर लौटे थे। उनका 25 साल का बेटा पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी। फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर कारोबारी की पत्नी घर से निकलीं तो अपराधियों ने उन्हें भी गोलियों से छलनी कर दिया। बीच-बचाव के लिए एक पड़ोसी पहुंचा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी, लेकिन उसकी जान बच गई और उसने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद रात में ही लखनऊ से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं है। उधर, इलाहाबाद के पॉश इलाके में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरोजनी नायडू मार्ग पर एजी ऑफिस के सामने यह घटना घटी। धीरज सिंह (36) को उस समय गोली मारी गई जब वह एक रेस्टोरेंट से खाना पैक कराने के बाद अपनी कार में वापस बैठ रहे थे।

लखनऊ: कैबिनेट ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शती कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल के नाम पर रखने का फैसला किया गया। यह भी फैसला किया गया कि नामकरण के लिए यूपी सरकार की ओर से एक प्रस्ताव केंद्रीय रेलवे मंत्रालय को भेजा जाएगा। खास बात यह है कि इसी रेलवे स्टेशन पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती पर केंद्र सरकार उनके अंत्योदय के विचारों को लेकर काम कर रही है। उसी के आधार पर केंद्र सरकार की नीतियां बन रही हैं। यूपी सरकार का भी संकल्प है कि उसकी योजनाएं और कार्यक्रम अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्रम और योजनाएं लागू करेंगे। पंडि़त दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शती के उपलक्ष्य में विभाग क्या करेंगे, इसके लिए उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी में कैबिनेट मंत्री सुरेश शर्मा, चौधरी लक्ष्मी नारायण, चेतन चौहान और डा. महेंद्र सिंह शामिल हैं। कमेटी ने चर्चा के बाद सूचना विभाग को नोडल इकाई बनाया है।

आगरा: आगरा के फतेहाबाद में सोमवार रात भाजपा के स्थानीय नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पीट पीट कर मार डाला जबकि दूसरा फरार हो गया। लोगों ने पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात नाथूराम वर्मा अपनी आई-10 कार से समर सिंह और उसके भाई सुधीर के साथ गांव नहरा नाहरगंज गए थे। एक अन्य कार में कुछ और लोग मौजूद थे। वहां से वापस गांव लौटने के बाद समर सिंह और उसके भाई सुधीर ने नाथूराम वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी। नाथूराम की हत्या के बाद ग्रामीणों ने हमलावरों को दबोच लिया। हालांकि, समर सिंह बचकर भाग गया लेकिन सुधीर की पीट पीट कर हत्या कर दी। उसे बचाने के लिए पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और पुलिस के पीआरवी वाहन को आग के हवाले कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र दुबे ने बताया कि बवाल करने वालों के खिलाफ टीमें गठित कर दी गयी है और दबिश जारी है। हत्या करने वाला समर सिंह फरार है जबकि शवों का पोस्टमार्टम हो गया और गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हुजूरपुर क्षेत्र में एक मदरसे में हुए रोजा इफ्तार में दूषित चीजें खाने से 175 से अधिक रोजेदार गम्भीर रूप से बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हुजूरपुर इलाके के हरवाटांड गांव के मदरसे में रविवार को रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गयी थी जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों, बच्चे, बूढ़े, जवान तथा महिला रोजेदार शामिल हुई थीं। सोमवार दोपहर तक सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे से स्थानीय निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द तथा बुखार से पीड़ित मरीज आना शुरू हुए और शाम होते..होते मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया कि मरीजों की बिगड़ती हालत देखकर सरकारी एम्बुलेंस और पुलिस तथा निजी वाहनों से गंभीर रूप से बीमार करीब 125 लोगों को हुजूरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भेजी गई डाक्टरों की टीम ने गांव में ही शिविर लगाकर दर्जनों मरीजों का इलाज किया। सोमवार देर रात तक मरीजों का इलाज किया जा रहा था। फिलहाल अधिकतर मरीज सुरक्षित अपने अपने घर जा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख