ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने सनसनीखेज निठारी हत्याकांड से जुड़े एक मामले में कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को दोषी ठहराया। न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने कहा कि 24 जुलाई को सजा सुनायी जाएगी यह मामला पिंकी सरकार (20) की हत्या से जुड़ा है। पंढेर और कोली को इस मामले में अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया। अदालत ने अभियोजन पक्ष के वकील जे. पी. शर्मा की दलीलों पर गौर किया। शर्मा ने अदालत से कहा कि वैज्ञानिक तथ्यों से यह साबित हो चुका है कि कोली ने युवती का अपहरण किया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। उसने सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी की। घटना 5 अक्टूबर, 2006 की है, जब पीड़िता अपने कार्यालय से घर लौट रही थी और निठारी में पंढेर के घर के सामने से गुजर रही थी। कोली ने महिला की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और खोपड़ी घर के पिछले हिस्से में फेंक दी, जिसे सीबीआई ने बाद में बरामद किया। खोपड़ी का डीएनए पीड़िता के माता-पिता के डीएनए से मैच कर गया। कोली के पास बरामद पीड़िता के कपड़ों की पहचान भी उसके माता-पिता ने की थी।

मुरादाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अभी तीन दिन पहले बदमाशों ने एक बजरी बजर कूट कारोबारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। आज बदमाशो ने एक सर्राफा कारोबारी के एक माह के बेटे को गन प्वाइंट पर रखकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया जब सुरक्षित समझे जाने वाली रामगंगा विहार कॉलोनी में हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर सर्राफ परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के समय परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे। बदमाशों ने एक माह के बच्चे को गन पॉइंट पर ले लिया बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर सबके मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद आधे घंटे तक घर में रखे जेवर व नगदी लूट के फरार हो गये। दरअसल, रामगंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम से सटे 32 एन्क्लेव में राजिव अग्रवाल परिवार समेत रहते हैं। इनका ठाकुरद्वारा में सर्राफा का काम है। दोपहर करीब बारह बजे पांच बदमाश तमंचे और चाकू लेकर घर में दाखिल हुए और एक माह के बच्चे को गनप्वाइंट पर रख लिया।

लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। कानून-व्यवस्था को सुधारने का संकल्प होना चाहिए। ऐसा संकल्प नई सरकार में दिखाई दे रहा है। योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयासरत भी है। राज्यपाल शनिवार को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर राजभवन में वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट पेश कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की सरकार में तुलना ठीक नहीं है। क्योंकि वह सरकार भी मेरी थी और यह सरकार भी मेरी है। किसी सरकार को नंबर देने का काम जनता चुनाव में करती है। यह बात दीगर है कि अखिलेश और योगी आदित्य नाथ दोनों से ही मेरे व्यक्तिगत संबंध अच्छे हैं। नाईक ने कहा हालांकि योगी सरकार ने सौ दिन के अपने कामकाज को जनता के बीच रखकर जवाबदेही की एक अच्छी परंपरा शुरू की है। विधानसभा के अंदर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराहट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदन के अंदर उनकी भूमिका ज्यादा नहीं है लेकिन विपक्ष को अपनी बात कहने और सरकार को अपना काम करने का मौका मिलना ही चाहिए। दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। सदन में चर्चा के बिना मजा नहीं आएगा। टोकाटाकी भी करनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर: खतौली के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच पूरी होने के बाद बीएसए ने विद्यालय के 9 शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही सभी की संविदा भी खत्म कर दी गई है। सेवा समाप्त होते ही शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है। तत्कालीन डीएम ने विद्यालय की वार्डन को तत्काल बर्खास्त कर दिया था और इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के तिगई गांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गत 25 मार्च को वार्डन सुलेखा ने माहवारी की जांच करने के लिए स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए थे। इसके बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में आकर हंगामा किया था। मामले की गंभीरता को देख तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने विद्यालय की वार्डन को बर्खास्त कर दिया था और पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी गई थी। जांच में पूरे स्टाफ को दोषी पाया गया है। इसके तहत टीचर, अकाउंटेंट, चौकीदार और रसोइया समेत 9 लोगों के स्कूल स्टाफ की संविदा खत्म कर दी गई है। ये कार्रवाई नियमित और संविदा पर कार्य कर रहे सभी लोगों पर की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख