ताज़ा खबरें
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: यूपी सरकार अगले 5 साल में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृतीय विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। आगामी 5 वर्षों में प्रदेश सरकार का 70 लाख व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य है।' उन्होंने कहा, 'इनमें से 10 लाख लोगों को रोजगार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से दिया जाना है।' योगी ने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कृषि, डेयरी, लघु उद्योग, औद्योगिक विकास आदि सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख