ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को हुए मतदान के बाद एक ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट गायब हो जाने से हड़कम्प मच गया। जिला निवार्चन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कंट्रोल यूनिट की बरामदगी के लिए पनवाड़ी क्षेत्र में पूरी रात तलाशी अभियान चलाया गया। इस मामले में दोषी पोलिंग पार्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि मामला पनवाड़ी क्षेत्र के फदना गांव का है। यहां मतदान केंद्र संख्या 92 के बूथ नंबर 127 में मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टी द्वारा देर शाम महोबा पहुंच कर राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज में जब ईवीएम मशीन व अन्य सामग्री जमा कराई जा रही थी। तब एक ईवीएम की डाटा सेव करने वाली कंट्रोल यूनिट गायब पाये जाने से हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन की टीमो को तत्काल बूथ पर भेज खोजबीन कराई गई तथा गांव में एक-एक घर में पूरी रात तलाशी अभियान चलाकर उक्त महत्वपूर्ण उपकरण को बरामद करने का प्रयास किया गया।

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अतीक अहमद की तरफ से उनके भतीजे शहनवाज आलम ने नामांकन कराया। नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार अतीक अहमद के पास 35 लाख व उनकी पत्नी के नाम तीन करोड़ छह लाख 33 हजार 750 रुपये की अचल संपत्ति है। अतीक अहमद के पास सवा पांच लाख रुपये की नगदी है।

अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन के पास 1750 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं 3810 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत एक लाख 71 हजार 450 रुपये है। अतीक अहमद के बैंक खातों में 30 लाख रुपये जमा हैं जो प्रशासन की तरफ से कुर्क कर दिये गए हैं। अतीक अहमद के उपर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें अपहरण, जमीन पर कब्जा, फर्जी व्यक्ति से बैनामा, जानलेवा हमले आदि जैसे मामले चल रहे हैं।

कन्नौज: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस उन लोगों पर विशेष रूप से नजर रख रही है, जिनके मतदान के दौरान गडबडी फैलाने का संदेह है। सपा ने हालांकि अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीडन की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से जब शाम को पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि'इस मामले में गृह विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।' सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के प्रतिनिधि गुड्डू सक्सेना ने हालांकि सोमवार को दावा किया कि सपा के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की। कुमार ने कहा, 'जिन लोगों पर शक है कि उनकी ओर से चुनाव में गडबडी हो सकती है, पुलिस-प्रशासन उन पर नजर रख रहा है।'

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव और राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनउ में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है। सपा नेताओं ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम की खराबी की भी शिकायत की।

प्रयागराज: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां एक चुनावी रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिसकी देश 70 साल से राह देख रहा था। यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “राहुल की पार्टी ने देश पर 55 साल शासन किया और बुआ-भतीजा की पार्टी ने यूपी में 25 साल शासन किया, लेकिन मोदी सरकार का 5 साल का शासन इन 55 और 25 साल के शासन पर भारी पड़ा।”

पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरे देश के लोगों में खुशी थी, लेकिन दो जगह मातम था। एक तो पाकिस्तान में और दूसरा अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी के कार्यालय में मातम था क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।” प्रयागराज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर संसदीय सीट से केशरी देवी पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पूरा देश चाहता था कि इलाहाबाद अपने मूल नाम प्रयागराज से जाना जाए। किसी ने हिम्मत नहीं की। नीचे योगी, ऊपर मोदी और इलाहाबाद बन गया प्रयागराज।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख