ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित 10वीं-12वीं के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है।

हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं।

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डिंपल यादव ने पूर्व सीएम अखिलेश संग शुक्रवार को कन्नौज में रोड शो कर ताकत दिखाई। पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ रोड शो जीटी रोड से होता हुआ शहर के अलग-अलग कई हिस्सों से गुजरा। गाड़ियों के काफिले में चल रहे दोनों नेता लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो भीड़ उन पर फूल बरसाते हुए स्वागत में मशगूल थी। शाम चार बजे डिंपल यादव और उनके भतीजे सांसद तेजप्रताप यादव खुली जीप पर सवार होकर निकले तो कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों से स्वागत किया।

गोलकुआं चौराहे से पहले नसिरापुर स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर उनका माल्यार्पण किया गया। तिर्वा क्रॉसिंग होते हुए बोर्डिंग ग्राउंड की तरफ काफिला बढ़ा तो चौतरफा नारे गूंजने लगे। कारवां बढ़ता गया और समर्थक अति उत्साहित हो गए। कचहरी गेट पर अधिवक्ताओं ने डिपंल का स्वागत किया। बोर्डिंग ग्राउंड के सामने सिद्दीकी मार्केट के पास खड़े लोगों ने भी स्वागत किया। अशोक नगर, काजी टोला से ग्वाल मैदान होते हुए रोड शो नगर पालिका और फिर लाखन तिराहा होते हुए हाजीगंज पहुंचा। महिलाएं छतों से फूल बरसाती रहीं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज झांसी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में बुंदेलखण्ड में कई योजनाएं शुरू की थी। यहां स्कूल और मेडिकल कालेज की जर्जर इमारतों की मरम्मत कराई। यहां समाजवादी सरकार में ही सैनिक स्कूल के लिए जमीन दी। झांसी में फ्लाई ओवर का काम शुरू कराया था वह अब तक अधूरा पड़ा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। ललितपुर में हमने सबसे बड़ा बिजली का प्लांट लगवाया था। हमारी सरकार आने पर सोलर बिजली फ्री में दी जायेगी। हमने मेरिट के आधार पर पुलिस में भर्तियां की।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार न तो विकास कर पाई है और नहीं सीमाओं की सुरक्षा कर पाई है। हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं। हमारा बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन है जो देश की राजनीति को बदल देगा। भाजपा गरीबों के दुश्मन हैं। देश में नया प्रधानमंत्री बनाना हैं। झांसी में गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह के पक्ष में उन्होंने जनता से मतदान की अपील की।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश का हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि सपा बसपा भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद के समर्थक हैं। सीएम ने बसपा को घेरते हुए कहा कि पूर्वांचल की चीनी मिलों के मामले को सपा-बसपा ने सुप्रीम कोर्ट में लटकाया नहीं होता तो यहां भी नई चीनी मिल लगी होती। उन्होंने घोषणा की कि देवरिया में बन रहे मेडिकल कालेज का नाम पूज्य संत देवरहा बाबा के नाम पर होगा।

योगी ने शुक्रवार को कुशीनगर व देवरिया में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा पूरे देश में 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है। योगी ने कहा कि याद करिये आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था। कांग्रेस ने 10 सालों तक राज किया। आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं। ना जाने कौन-कौन से घोटाले सामने आते थे। कामनवेल्थ, टूजी और थ्रीजी जैसे घोटाले हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख