ताज़ा खबरें
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा: भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को हुए मतदान के बाद एक ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट गायब हो जाने से हड़कम्प मच गया। जिला निवार्चन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कंट्रोल यूनिट की बरामदगी के लिए पनवाड़ी क्षेत्र में पूरी रात तलाशी अभियान चलाया गया। इस मामले में दोषी पोलिंग पार्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि मामला पनवाड़ी क्षेत्र के फदना गांव का है। यहां मतदान केंद्र संख्या 92 के बूथ नंबर 127 में मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टी द्वारा देर शाम महोबा पहुंच कर राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज में जब ईवीएम मशीन व अन्य सामग्री जमा कराई जा रही थी। तब एक ईवीएम की डाटा सेव करने वाली कंट्रोल यूनिट गायब पाये जाने से हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन की टीमो को तत्काल बूथ पर भेज खोजबीन कराई गई तथा गांव में एक-एक घर में पूरी रात तलाशी अभियान चलाकर उक्त महत्वपूर्ण उपकरण को बरामद करने का प्रयास किया गया।

इस मामले में अभी तक कोई सफलता नही मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला निवार्चन अधिकारी सहदेव और पुलिस आधीक्षक स्वामीनाथ के नेतृत्व में पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें इलाके में अभी भी कंट्रोल यूनिट की खोजबीन में लगी है।

यह स्पष्ट नही है कि कंट्रोल यूनिट कही गिर गई अथवा उसे किसी ने जानबूझकर गायब कर दिया। मामले में पोलिंग बूथ में निवार्चन सम्पन्न कराने वाली टीम की बड़ी लापरवाही मानते हुए पीठासीन अधिकारी कमलेश कुमार व पोलिंग पार्टी के अन्य सभी सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख