वाराणसी: लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अतीक अहमद की तरफ से उनके भतीजे शहनवाज आलम ने नामांकन कराया। नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार अतीक अहमद के पास 35 लाख व उनकी पत्नी के नाम तीन करोड़ छह लाख 33 हजार 750 रुपये की अचल संपत्ति है। अतीक अहमद के पास सवा पांच लाख रुपये की नगदी है।
अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन के पास 1750 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं 3810 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत एक लाख 71 हजार 450 रुपये है। अतीक अहमद के बैंक खातों में 30 लाख रुपये जमा हैं जो प्रशासन की तरफ से कुर्क कर दिये गए हैं। अतीक अहमद के उपर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें अपहरण, जमीन पर कब्जा, फर्जी व्यक्ति से बैनामा, जानलेवा हमले आदि जैसे मामले चल रहे हैं।
उन पर जेल में रहते हुए भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।