ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

वाराणसी: वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की और से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को लेकर नामांकन करने पहुंचे और मीडिया को इस बात की जानकारी दी। सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था।

तेज बहादुर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शनिवार की शाम से ही इस बात की चर्चा थी कि शालिनी की जगह तेजबहादुर को सपा ने वाराणसी से प्रत्याशी बना दिया है। हालांकि कोई आधाकारिक रूप से इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। शालिनी ने पिछले ही दिनों कांग्रेस से सपा ज्वाइन की थी अौर कुछ घंटे बाद ही वाराणसी से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई थी। वहीं, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को वाराणसी में पर्चा दाखिल करने वालों और उनके समर्थक का हुजूम उमड़ पड़ा।

रायबरेली: कांग्रेस के स्टार प्रचारक पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि यह चुनाव हिदुस्तान को बचाने के लिए हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार वे पीएम चुनने जा रहे हैं। इसलिए सोनिया गांधी को रिकार्ड मतों से जिताएं। शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित जनसभा में सिद्धू ने कहा कि अगर जीएसटी और नोटबंदी अच्छी थी तो प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने अपने मेनीफेस्टो में 364 बातें कही थीं लेकिन उनमें एक भी पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पीएम ने पूरे देश में झूठ बोला। राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उनकी ईमानदारी यह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पूर्ववर्ती सरकारों की कोई बेहतर योजना होगी तो वह बंद नहीं की जाएगी बल्कि उसे और बेहतर तरीके से चलाया जाएगा लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने रायबरेली में चलने वाली योजनाओं को रोक दिया। सोनिया गांधी को असली राष्ट्रभक्त बताते हुए सिद्धू ने कहा कि उनका जैसा त्याग और साहस किसी में नहीं है।

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है ? अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा '‘मैं ही मोदी’ में कौन सा राष्ट्रवाद है? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है.... इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम। देश कौन है.... देश की जनता और उसका प्रेम है। अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है ?'

प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए 'मैं ही मोदी' नारे का सहारा ले रहे हैं। क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना-देना है? कांग्रेस महासचिव ने मोदी की रैलियों में भीड़ उमड़ने पर कहा कि पैसे के बलबूते जीप और बसों में भरकर लाखों की भीड़ इकट्ठा करके उनके सामने भाषण देना या प्रचार वाले संदेश देना बहुत आसान है। मगर लोगों की समस्याओं को हल करना ही असली बात है।

बलिया: भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग अब उनके धोखे में नहीं आयेगा। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है तथा धोखा खाने के लिये तैयार नहीं है। राजभर ने कहा ‘‘कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख