ताज़ा खबरें
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा: भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

कन्नौज: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस उन लोगों पर विशेष रूप से नजर रख रही है, जिनके मतदान के दौरान गडबडी फैलाने का संदेह है। सपा ने हालांकि अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीडन की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से जब शाम को पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि'इस मामले में गृह विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।' सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के प्रतिनिधि गुड्डू सक्सेना ने हालांकि सोमवार को दावा किया कि सपा के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की। कुमार ने कहा, 'जिन लोगों पर शक है कि उनकी ओर से चुनाव में गडबडी हो सकती है, पुलिस-प्रशासन उन पर नजर रख रहा है।'

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव और राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनउ में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है। सपा नेताओं ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम की खराबी की भी शिकायत की।

उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रहे हैं बल्कि सत्ताधारी दल के लिए काम कर रहे हैं । यादव ने पुलिस महानिदेशक को हटाने की भी मांग की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख