ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

मिर्जापुर: मिर्जापुर में गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान में हम पिछड़ों को जो अधिकार मिला था, उसे छीनने का काम भाजपा सरकार ने किया है। यह चुनाव देश और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। जो आरक्षण हमें आगे बढ़ा रहा था, उसे बचाने का चुनाव है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने तय कर लिया है कि सरकार बनेगी तो आरक्षण खत्म कर देंगे। अखिलेश ने कहा कि संविधान से जो हक हम लोगों को मिलता था, उस हक को भी छीनने का काम इस सरकार ने किया है। नौकरी और पढ़ाई का इंतजाम भी अब नहीं हो पा रहा है। अनुप्रिया पर निशाना साधते हुए बिना उनका नाम लिये कहा कि यहां की मंत्री और प्रधानमंत्री ने हम लोगों से अधिकारों को छीनने का काम किया है।

केंद्र और राज्य सरकार से हर वर्ग परेशान अखिलेश ने कहा कि पांच साल दिल्ली और दो साल यूपी की सरकार के शासन में कोई वर्ग ऐसा नहीं रहा जो परेशान न हो। इस सरकार ने सभी को धोखा दिया है। झूठ बोलकर आपसे समर्थन लिया था। न अच्छे दिन आए, न काला धन आया। नौजवान बेरोजगार होकर बैठे हैं। माताएं बहनों को पेंशन मिल रही थी, उसे भी छीन लिया।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले राजनैतिक दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से सवाल किए हैं। मायावती ने ट्वीट कर पूछा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहां की हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है, उससे वहां मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है? वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है।

बता दें कि मायावती पिछले कई दिनों से पीएम मोदी और भाजपा पर हमलावर हैं। मायावती ने गुरुवार को कहा था कि देश में जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है तबसे खासकर बंगाल में आए दिन कोई ना कोई खबर जरूर सुर्खियों में रहती है जिसके लिए वहाँ पूरे तौर से भाजपा और आरएसएस के लोग ही जिम्मेवार हैं।

महराजगंज (उप्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ‘‘मगरूर और कमजोर’’ है। प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'भाजपा का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले। भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर है।' उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है।

मोदी को 'किसान विरोधी' करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनिया भर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए राष्ट्रवाद का मतलब है, उन्होंने पाकिस्तान से निपटने के लिए जो कुछ किया, सिर्फ उसका बखान करना। रोजगार और किसानों की बात करना उनके लिए राष्ट्रवाद नहीं है। 'आप 56 इंच सीने की बात करते हैं लेकिन आपका दिल कहां है।'

वाराणसी: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी, मंदिर, महिला और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पीएम को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी को परेशान करके रखा हुआ है। प्रधानमंत्री पहले अपनी पत्नी का सम्मान करें, फिर महिला सम्मान की बात करें। बसपा प्रमुख ने कहा, गंगा मैय्या की सफाई देश का मुद्दा है लेकिन भाजपा सरकार ने लाखों-करोड़ों खर्च करके भी सफाई न करके गंगा मैय्या के साथ वादाखिलाफी की है। इस बार गंगा मैया इन्हें जरूर सजा देंगी और केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। पीएम मोदी ने वाराणसी में पुराने छोटे-छोटे मंदिरों को तुड़वाकर आरएसएस की संकीर्ण मानसिकता का समर्थन किया है। भाजपा के राज में आज हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ा है जिससे रक्षा सौदे भी अछूते नहीं हैं।

मायावती ने कहा कि आप लोगों को कांग्रेस और भाजपा के लुभावने वादों में न आकर अपने गठबंधन को विजयी बनाना है। गरीबों की समस्याओं को हल करने में भी भाजपा सरकार पूर्णतया असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपनी नीतियों से गरीब को और भी गरीब बना दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख