ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

बलिया: उत्‍तर प्रदेश के बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट वाले, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, ये मोदी को गाली देने में जुटे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मोदी के लिए इनके मुंह से गाली नहीं निकलती है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं। मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। मैं समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने के लिए जुटा हूं। ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है?

पीएम मोदी ने कहा कि बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं। मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान भी, आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छह चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार यह चुनाव हार रही है। इस चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नैया डूब रही है। आरएसएस ने भी अब भाजपा का साथ छोड़ दिया है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस चुनाव में झोला उठाए स्वयंसेवक नहीं दिखाई दे रहे हैं। अधूरे चुनावी वादों और जनता के आंदोलन के मद्देनजर, उनके स्वयंसेवकों को काम में नहीं लगाया जा रहा है, इसने मोदी को परेशान कर दिया है। इस दौरान मायावती ने चुनाव आयोग को नेताओं के मंदिरों में जाकर प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा कर नेता जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश करते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान रोड शो और नमाज अदा करना एक फैशन बन गया है, जहां बहुत पैसा खर्च होता है। चुनाव आयोग को रोड शो में आए खर्च को प्रत्याशी के खाते में जोड़ना चाहिए।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के अंतिम यानी सातवें चरण के मतदान से पहले नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर काफी तेज हो गया है। विवादित बयान भी रोज सुर्खियां बन रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि मुझे पता चला है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने पतियों को पीएम मोदी के करीब जाता देख घबरा जाती हैं। उनका कहना है कि उन महिलाओं को डर है कि कहीं पीएम मोदी उन्हें भी अपनी पत्नी की तरह अपने पतियों से अलग ना करवा दें। वह सब यह सोचती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह ही हमको भी हमारे पतियों से अलग न करवा दें।

मायावती ने कहा, मुझे तो यह भी मालूम चला है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर यह सोच कर भी काफी ज्यादा घबराती रहती हैं कि कहीं मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे। मायावती ने मामले पर बयान देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी को भी घसीटा।

लखनऊ: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने कहा कि नमो नमो अब जाने वाले है। प्रधानमंत्री जी की नाटकबाजी और जुमलेबाजी अब उनके काम नहीं आने वाली है। गरीबों को अच्छे दिनों का प्रलोभन देकर जो वादे किए थे उनका एक चौथाई भी पूरा नहीं किया। भाजपा ने सिर्फ बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को बढ़ावा दिया है। वोटों के लिए गरीब होने का नाटक किया जाता है। जनता भाजपा और कांग्रेस की सच्चाई जान गई है। इन चुनावों में उसने केंद्र की सत्ता में बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश में भी सरकार बदलने का इरादा कर लिया हैं। उन्होंने आज गोरखपुर और गाजीपुर में संयुक्त रैलियों को संबोधित किया।

मायावती ने कहा कि किसी व्यक्ति को तभी गाली दी जाती है जब वह गाली खाने का काम करता है। मैने कभी प्रधानमंत्री जी से उनकी जाति नही पूछी बस इनकी असली जाति के बारे में बताया है। वे जन्म से पिछड़े वर्ग के नहीं है। असली पिछड़े तो अखिलेश जी बैठे है। मोदी जी फर्जी और नकली ओबीसी हैं। इन्होने गठबन्धन को कमजोर करने की कोशिश की पर यह पूरी तरह से एकताबद्ध है। यह गठबन्धन लंबा, टिकाऊ और मजबूत है। इससे भाजपा घबराई हुई है। भाजपा नेताओ की नींद उड़ी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख