ताज़ा खबरें
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने वाली एक लड़की बीते शनिवार को गायब हो गई थी। अब उसे राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम को राजस्थान में उसके होने का पता चला जिसके बाद उसे आज सुबह बरामद किया गया। लड़की अपने एक दोस्त के साथ मिली है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस राजस्थान से वापस लेकर आ रही है। लड़की अपने दोस्त संजय सिंह के साथ थी। उन्हें यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा है। लड़की का गायब होना काफी सुर्खियां बटोर रहा था। उसने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद वह गायब हो गई थी।

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वहीं वकीलों के समूह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत आज इस मामले की सुनवाई करने वाली है। बुधवार को कुछ वकीलों ने शीर्ष अदालत में याचिका देकर इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की अपील की थी।

लखनऊ: बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं रामपुर में पहले युवक के साथ हुई मारपीट में पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सहारनपुर में महिला से मारपीट, 70 लोगों पर मुकदमा

सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में कमेला कालोनी में बच्चा चोर के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। महिला भीख मांगने वाली बताई जा रही है। बाद में पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया। भीड़ में शामिल 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, बेहट क्षेत्र के गांव दबकौरा में मां के पास सो रहे एक आठ वर्षीय बच्चे को युवक ने चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला की युवक से बच्चे को लेकर हाथापाई भी हुई। चोर ने पास में चारपाई पर सो रही परिवार की अन्य महिलाओं के बच्चों को भी उठाने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने शोर मचा दिया।

बलरामपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ रहकर की देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है। हम कोई भी कार्य कर रहे हों पर अपने फिटनेस के लिए समय निकालना चाहिए। स्कूलों में भी बच्चों के लिए अधिक से अधिक खेल गतिविधियां आयोजित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी तुलसीपुर के मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हाकी के जादूगर ध्यानचंद्र की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार के खेल दिवस पर देशवासियों को संकल्प लेना है कि वह अपने फिटनेस के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यानचंद्र का जुड़ाव उत्तर प्रदेश से रहा है। प्रदेश में खेलों के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम स्थल पर किया गया। मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद लोगों ने सजीव प्रसारण को देखा।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दलित स्कूली छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर को अति निन्दनीय करार दिया है। मायावती ने गुरूवार को टवीट किया कि यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। बसपा की मांग है कि ऐसे घिनौने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दूसरों को इससे सबक मिले और इसकी पुनरावृति न हो।

उल्लेखनीय है कि बलिया के रामपुर के एक प्राइमरी स्कूल में कुछ दलित बच्चों को अलग थाली में खाना देने की खबरों के बाद मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने आरोप को निराधार करार देते हुए मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में बलिया नगर के रामपुर का प्राथमिक विद्यालय दिख रहा है, जहां सामान्य वर्ग के बच्चे दलित बच्चों के साथ भोजन नहीं करते और दलित बच्चे स्कूल से मिलने वाली थाली में भोजन नहीं करते। दलित बच्चे थाली अपने घर से लेकर आते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख