ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

रामपुर: सांसद आजम खां के हमसफर रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी मिली है। रिसोर्ट का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पानी के दुरुपयोग के मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। रिसोर्ट में बिजली का कनेक्शन आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के नाम पर है। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने गुरुवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से कलेक्ट्रेट में मुलाकात कर आजम खां के रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी किए जाने की शिकायत की। शिकायत के तत्काल बाद जिलाधिकारी ने मौके पर बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों की टीम भेज दी।

एसडीएम सदर पीपी तिवारी के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई नवीन कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने हमसफर रिसोर्ट में छापा मार दिया। यहां चेकिंग की। चेकिंग में पता लगा कि रिसोर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन है, लेकिन मीटर में सिर्फ ढाई किलोवाट का ही उपभोग हो रहा है। एक अलग से कटिया डाली गई है, जिससे रिसोर्ट के एयर कंडीशन एवं एलईडी लाइटें चल रही हैं।

इस कटिया के जरिए 33 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही है। इस पर रिसोर्ट की केबिल काट दी गई। अवर अभियंता राहुल रंजन ने बिजली चोरी के आरोप में सांसद डॉ. तजीन फात्मा के नाम से थाना गंज में तहरीर दे दी है।

छापे के दौरान टीम ने पाया कि रिसोर्ट में दो नलकूप हैं। एक सिंचाई विभाग का और दूसरा सीएनडीएस का। सीएनडीएस के नलकूप से रिसोर्ट में लगी टंकी को भरा जाता है, जिससे रिसोर्ट को पानी की सप्लाई होती है। सिंचाई विभाग का नलकूप किसानों को सुविधा देने के नाम पर लगाया गया है, लेकिन किसी काश्तकार को इससे पानी नहीं मिलता है। टीम ने नलकूप का कनेक्शन भी काट दिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच बैठा दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख