ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज

कानपुर: कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या के बाद इलाके के चौबेपुर थाने के ऊपर जांच बैठा दी दी गई है। ये पता करने के लिए कि किस पुलिस वाले ने मुखबिरी की है। पूरे थाने की जांच की जा रही है। कौन-कौन पुलिस वाले विकास दुबे के लिए काम करते थे। तीन थानों की फोर्स विकास के घर छापा मारने गई थी, लेकिन इसकी पूरी जानकारी विकास को पहले से थी। विकास ने पुलिस वालों की घेराबंदी कर उन्हें मार डाला। विकास से मिले होने की शक में चौबेपुर थाने के इंचार्ज विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर विकास दुबे का समर्थन करने वालों पर 'डंडा' 'चलाया है।

कानपुर के शिवराजपुर चौबेपुर और शिवली थाने की फोर्स आधी रात के बाद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्र की अगुवाई में विकास को पकड़ने के लिए उसके बिकरू गांव को रवाना हुई। वहां पहुंच पुलिस ने देखा कि विकास ने अपने घर के रास्ते में जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस की गाड़ियों का रास्ता बंद कर दिया है। इस पर पुलिस के लोग पैदल उस रास्ते पर बढ़े और जैसे की कुछ दूर गए। एक छत से उनके पर फायरिंग शुरू हो गई।

लखनऊ: कांग्रेस यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर अभियान चलायेगी। कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में पार्टी का यह अभियान ऑनलाइन होगा। शुरूआत 5 जुलाई को फेसबुक लाइव से होगी, जब पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके जरिए प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के खिलाफ मुखर होंगे। अभियान चलाने का फैसला पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कानून की जगह जंगलराज है। यहां तक कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों, सत्ताधारी नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ के कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सत्ता संरक्षण ने अपराधियों का मनोबल बढ़ा दिया है। बैठक में, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, दीपक सिंह, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, बृजलाल खाबरी, प्रदीप जैन आदित्य, आर के चौधरी, इमरान मसूद, राजाराम पाल आदि नेता मौजूद थे।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद में संक्रमण को नियंत्रित करने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन हटाने की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

एक सरकारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए जो वहां शिविर लगाकर रहे। यह टीम कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ ही संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के सभी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद बुलन्दशहर में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी ट्रू-नेट मशीन क्रियाशील रखने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। आरटीपीसीआर जांच विधि से जांच क्षमता को प्रतिदिन 25 हजार जांच से अधिक किया जाए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 26 हजार को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 772 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार 554 हो गई है। शनिवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 18 हजार 154 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो गए हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 68 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 7627 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 773 हो गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग के ऊपर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। हमारी कोशिश लगातार जांच क्षमता को बढ़ाने पर है। राज्य में अब प्रतिदिन 25 हजार से अधिक जांच की जा रही है। शुक्रवार को 26 हजार 161 सैंपल की जांच हुई है। वहीं विभिन्न लैब में 29 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख