ताज़ा खबरें

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कुशीनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या फिर हिंसक हुई भीड़ द्वारा हत्‍यारोपी को पीट-पीटकर मार डालने की घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि कल कुशीनगर में 'बड़े लोगों' के लिए बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था थी और आज सब नदारद हो गई। तभी एक अध्‍यापक को गोलियों से भून दिया गया। 

अखिलेश यादव ने घटना को दु:खद बताते हुए लिखा कि यदि सारी पुलिस वीवीआईपी सुरक्षा में ही लगी रहेगी तो उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था का क्‍या होगा। जनता पूछ रही है, उत्‍तर प्रदेश में कोई हमारा रखवाला है क्‍या?

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस कर शिक्षक को गोली मार दी गई। इससे उनकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

हत्‍या के बाद गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस कस्‍टडी से खींचकर पुलिस के सामने हत्‍यारोपी को पीट-पीटकर मार डाला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख