आगरा: आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में स्थित दो केमिकल फैक्टियों में सोमवार दोपहर दो बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों से लोग बाहर आ गए। मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। देर शाम तक आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सब्जी मंडी के समीप टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम से दो फैक्टरी हैं। इन्हीं दोनों फैक्टरियों में आग लग गई। फैक्टरियों से काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। फैक्टरी में बनने वाले केमिकल का इस्तेमाल जूते की सोल में होता है। सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आसपास आग फैलने की आशंका से लोगों को घरों से निकाला गया। आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
आसपास के घर खाली कराए गए
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि स्थिति को देखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई है। फायर टेंडर ( फोम वाले ) मंगाए गए हैं।
आग की लपटों की तपिश काफी दूर तक महसूस की जा रही है। एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया है।