ताज़ा खबरें
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया के रेवती थाना के दुर्जनपुर में खुली पंचायत में एक अधेड़ की हत्या किए जाने के मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। पुलिस ने नामजद 8 आरोपियों में से अभी तक बस एक को गिरफ्तार किया है। वाराणसी रेंज के एडीजी बृज भूषण ने शुक्रवार को बताया कि मामले के एक आरोपी देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है, वो धीरेंद्र प्रताप सिंह का भाई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। डीआईजी आजमगढ़ और कमिश्नर आजमगढ़ बलिया में कैंप कर रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार की दोपहर कोटे की दुकान के आंवटन के दौरान अधेड़ की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिहं बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का खास करीबी है। घटना से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाके के एसडीएम और सीओ को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को कहा है।

उरई: उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद अब उरई में भी हैवानियत की तस्वीर सामने आई है। यूपी के उरई में बीमार मां को देखने जा रही बेटी से दरिंदों ने दरिंदगी की है। दरअसल, बीमार मां को अस्पताल देखने जा रही नाबालिग छात्रा से बुधवार देर रात को दो युवकों ने वन विभाग के पीछे ले जाकर रेप किया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने गुरुवार देर रात कोतवाली जाकर पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया है जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस की दबिश दे रही है।

शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा की मां की बुधवार देर रात को तबीयत खराब होने पर पिता जिला अस्पताल दिखाने के लिए ले गए थे। अस्पताल गए मां-बाप को देखने के लिए रात करीब 12 बजे छात्रा पैदल ही घर से अस्पताल के लिए निकल पड़ी, देर होने पर शहीद भगत सिंह चौराहे से वह वापस घर लौटने लगी, तभी टाउन हॉल के पास अकेली छात्रा को देख दो युवक उसके पीछे लग गए और कुछ दूर जाकर दोनों ने उसे पकड़ लिया।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि एक दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और बर्बरता के चलते हुई उसकी मौत को लेकर हाथरस केस की इलाहाबाद हाईकोर्ट को मॉनिटर करने की इजाजत दी जाती है। एक जनहित याचिका और वकीलों और कार्यकर्ताओं की तरफ से दायर कई याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत को यह कहा गया कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष ट्रायल संभव नहीं है क्योंकि कथित तौर पर जांच को भटका दिया गया है।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस आशंका को खारिज करते हुए कहा, "उच्च न्यायालय को इससे निपटने देना चाहिए। यदि कोई समस्या है तो हम यहां हैं।" सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अलावा सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे, इंदिरा जयसिंह और सिद्धार्थ लूथरा जैसे वकील कई पक्षों की तरफ से पेश हुए थे। कोई वकील इसके विरोध में बहस नहीं करना चाहते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमें पूरी दुनिया की सहायता की जरूरत नहीं है।"

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनमें कोविड-19 के एक भी लक्षण नहीं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर उनका देखभाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार की देर शाम इस बात की जानकारी दी गई। बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सपा ने बताया, 'समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।'

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते हुए उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया, 'माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है। आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख