ताज़ा खबरें
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

हाथरस: हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मैराथन पूछताछ की। पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों से जांच दल ने कैंप कार्यालय में लगभग सात घंटे तक सवाल किए। सूत्रों के अनुसार पहले तीनों से अलग-अलग बाद में सभी का आमना-सामना कराया गया। इस दौरान कैंप कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए । 

बुधवार दोपहर एसडीएम अंजली गंगवार सीबीआई टीम के साथ बूलगढ़ी गांव में पहुंची। टीम पीड़िता के पिता व दोनों भाइयों को सीबीआई के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में बनाये गये कैंप कार्यालय पर ले आई। दोपहर लगभग 12 बजे पूछताछ का सिलसिला प्रांरभ हुआ। सूत्रों के अनुसार पहले तीनों से अलग-अलग सवाल पूछे गए। तीनों के लिए सवालों की लिस्ट पहले से ही टीम ने तैयार कर रखी थी। इसके बाद तीनों से पूछताछ के आधार पर सभी को एक साथ बैठाया गया। इस दौरान तीनों से सवाल-जवाब किए गए। इस मैराथन पूछताछ की वीडियाोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।

 

बताया जाता है कि टीम ने तीनों की लोकेशन, सबसे पहले सूचना कैसे मिली। सबसे पहले क्या किया। खेत से जिला अस्पताल और वहां से एएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने का पूरी जानकारी तीनों से ली। मौका-ए-वारदात पर कौन लोग मौजूद थे आदि के बारे भी गहनता से पूछताछ करने के बाद तीनों के बयानों का मिलान कराया गया। पूछताछ का यह सिलसिला शाम लगभग सात बजे तक चलता रहा। इसके बाद स्थानीय प्रशासन पिता-पुत्रों को अपने वाहन से उन्हें गांव बूलगढ़ी छोड़ आया। गौरतलब है कि सोमवार को भी सीबीआई की टीम ने गांव में घंटों बिताने के बाद पीड़िता के बड़े भाई से कैंप कार्यालय में चार घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई के कैंप कार्यालय पर इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। प्रशासन ने भी पूरी सतर्कता बरती।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख